खलारी. लगातार हो रही बारिश ने खलारी में रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया है. गुरुवार सुबह करीब 10 बजे खलारी और राय रेलवे स्टेशन के बीच किलोमीटर 152/02 से 152/05 के बीच डाउन रेल लाइन के नीचे की मिट्टी खिसक गयी, जिससे रेल पटरी का हिस्सा हवा में झूलने लगा. यह घटना एक बड़े रेल हादसे को जन्म दे सकती थी, लेकिन रेलवे की सतर्कता से समय रहते खतरे को टाल दिया गया. रेल सूत्रों के अनुसार, रेललाइन की नियमित निगरानी कर रहे रेलकर्मी (की-मैन) ने ट्रैक की असामान्य स्थिति को देख तत्काल इसकी सूचना खलारी स्टेशन को दी. सूचना मिलते ही रेलवे ने सतर्कता बरतते हुए डाउन लाइन से रेल परिचालन को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया. फिलहाल अप और डाउन दोनों दिशाओं की ट्रेनों को एक ही अप लाइन से सुरक्षित रूप से गुजारा जा रहा है. रेल यातायात निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है. रेलवे कर्मी ट्रैक की लगातार निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके. उन्होंने बताया कि जल्द ही डाउन लाइन की मरम्मत पूरी कर सामान्य संचालन बहाल कर दिया जाएगा. इस बीच, भारी बारिश के बावजूद खलारी रेल साइडिंग में कोयला लोडिंग व्यवस्था पर खास असर नहीं पड़ा है. खलारी स्टेशन अधीक्षक जान सोरेन ने बताया कि सीसीएल की एनके एरिया अंतर्गत केडीएच और डकरा साइडिंग में कोयला लोडिंग का कार्य सुचारु रूप से जारी है. बुधवार शाम को केडीएच साइडिंग में भेजे गए रैक को मोनेट कोल वाशरी द्वारा समय पर कोयला उपलब्ध करा दिया गया. गुरुवार को डकरा साइडिंग के लिए भेजे गए खाली रैक को लेकर भी सीसीएल प्रबंधन ने कोयला उपलब्धता की पुष्टि की है. फोटो:- 19 खलारी 01:- खलारी-राय के बीच में मिट्टी खिसकने से हवा में झूलती रेल पटरी.
संबंधित खबर
और खबरें