पिपरवार. मॉनसून के आगमन के साथ ही पिपरवार कोयलांचल में भारी-बारिश का सिलसिला शुरू हो गया. बारिश की वजह से बुधवार को जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बीती रात हुई बारिश के कारण दामोदर, सपही व गरही नदियां उफान पर है. अशोक परियोजना खदान में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मशीनों का परिचालन रोक दिया गया है. जिससे कोयला उत्पादन व संप्रेषण प्रभावित हुआ है. सुबह से लगातार हो रही बारिश की वजह से चौक-चौराहे वीरान नजर आने लगे हैं. व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा है. दुकानदार ग्राहक की प्रतीक्षा में बैठे दिखे. इधर, आवासीय परिसरों में नालियां जाम होने से कई लोगों के आवास में पानी घुस गया. गलियाें की सड़कों पर पानी बहता दिखा. लेकिन बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये. सिर्फ दो दिन की बारिश में ही खेतों में पानी भर गया. कई किसान बरसाती पहन कर खेतों के मेढ़ दुरुस्त करते दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें