Ranchi News: आज आठ जिलों में भारी बारिश संभव, रांची का भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के संकेत हैं.
By PRABHAT GOPAL JHA | May 21, 2025 10:20 PM
रांची. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने के संकेत हैं. इन जिलों में मुख्य रूप से देवघर, जामताड़ा, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा और रांची के कुछ हिस्से शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, 22 मई को कई इलाकों में आंधी के साथ वज्रपात व बारिश होने की संभावना है. इसे देखते हुए इन जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को ही राजधानी रांची में दोपहर बाद फिर मौसम में बदलाव होगा. आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं तेज हवा के साथ वज्रपात व बारिश हो सकती है.
26 मई तक बदलता रहेगा मौसम
मौसम में बदलाव का सिलसिला 26 मई तक जारी रहने की संभावना है. श्री आनंद ने बताया कि इस बार केरल में 27 मई तक मानसून के प्रवेश करने की उम्मीद जतायी गयी है. केरल से झारखंड पहुंचने में लगभग 10 से 12 दिन लगेंगे. इस बार झारखंड में भी समय से पहले और अच्छी बारिश होने की उम्मीद जतायी गयी है.
23 को पूरे राज्य में होगी बारिश
23 मई को पूरे राज्य में आंधी के साथ वज्रपात व बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस दिन पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन दिनों हवा की गति 60 से 70 किमीर प्रतिघंटा रहने की संभावना है. बुधवार को लातेहार, लोहदगा, खूटी और झारखंड के कई हिस्सों सहित राजधानी व बुंड़ू-तमाड़ में भारी बारिश हुई. रांची शहर व आसपास के इलाके में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश हुई. बुधवार को राज्य में सबसे अधिक देवघर में 48 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में बड़कागांव (हजारीबाग) में 46 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।