Heavy Rain Red Alert: 24 घंटे में भारी बारिश से रांची, बोकारो समेत 11 जिलों में बाढ़ का खतरा, IMD का अलर्ट

Heavy Rain Red Alert: झारखंड के बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश होगी. इसकी वजह से कहीं मध्यम तो कहीं भारी बाढ़ आने की आशंका है. सबसे ज्यादा चिंता का विषय निचले इलाके हैं. इसलिए प्रशासन को समय रहते कदम उठाना चाहिए.

By Mithilesh Jha | June 19, 2025 3:32 PM
an image

Heavy Rain Red Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने झारखंड के कम से कम 11 जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका जतायी है. मौसम विभाग ने गुरुवार 19 जून 2025 को आईएमडी नेशनल फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है. मौसम विभाग के इस बुलेटिन में बताया गया है कि निचले इलाकों में स्थिति गंभीर होगी. आईएमडी ने कहा है कि झारखंड के 11 जिलों के साथ-साथ उससे सटे ओडिशा के 4 जिलों में भी अचानक बाढ़ आने का खतरा है.

झारखंड के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

झारखंड के बोकारो, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, रांची, सरायकेला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिलों में भारी बारिश होगी. इसकी वजह से कहीं मध्यम तो कहीं भारी बाढ़ आने की आशंका है. सबसे ज्यादा चिंता का विषय निचले इलाके हैं. इसलिए प्रशासन को समय रहते कदम उठाना चाहिए.

Heavy Rain: देश भर के मौसम केंद्रों को किया सतर्क

आईएमडी ने कोलकाता के क्षेत्रीय मौसम केंद्र, मुंबई के क्षेत्रीय मौसम केंद्र, मौसम केंद्र भुवनेश्वर, मौसम केंद्र रांची, मौसम केंद्र अहमदाबाद और मौसम विभाग के जुड़े सभी कार्यालयों को नेशनल फ्लैश फ्लड गाइडेंस बुलेटिन भेजी गयी है. इसमें ओडिशा और उससे सटे इलाकों के अलावा पश्चिम बंगाल के मैदानी इलाकों, झारखंड, गुजरात क्षेत्र, कोंकण और गोवा मौसम केंद्रों को अलर्ट किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अगले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर वर्षा की चेतावनी

आईएमडी ने बुलेटिन में कहा है कि पिछले 6 घंटे के दौरान जिन इलाकों में 65 मिलीमीटर बारिश हुई है और पिछले 24 घंटे के दौरान जिन क्षेत्रों में 145 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, वैसे इलाकों में चिंता ज्यादा है. पश्चिमी राजस्थान, असम और मेघालय के जलाशय 90 से 99 प्रतिशत तक सैचुरेशन प्वाइंट पर आ गये हैं. आईएमडी के मुताबिक, डायनामिक ग्लोबल एंड मेसोस्केल मॉडल का पूर्वानुमान बताता है कि अगले 24 घंटे में 200 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है.

इसे भी पढ़ें

आज 19 जून 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटीं या बढ़ीं, आपको कितने में मिलेगा सिलेंडर, देखें रेट

Heavy Rain Alert: रांची समेत 5 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट, सभी स्कूल बंद

झारखंड में भारी बारिश से टाटानगर स्टेशन के यार्ड में पानी भरा, ट्रेन का रूट बदला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version