रांची. मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है. इनमें रांची सहित खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा तथा पूर्वी सिंहभूम जिला शामिल हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं रांची, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला-खरसांवां व पूर्वी सिंहभूम में बाकी तीन जिलों की तुलना में कम वर्षा होगी. इसके अलावा 27 जून को भी छह जिलों में भारी बारिश होगी. इनमें गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा व पूर्वी सिंहभूम शामिल हैं. इसे देखते हुए इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें