झारखंड में अगले 96 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट
Heavy To Very Heavy Rainfall Alert: झारखंड में अभी भारी बारिश से राहत नहीं मिलनेवाली है. 26, 27, 28 और 29 जून यानी अगले 96 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. गुरुवार (26 जून) को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गरज के साथ तेज हवाओं के चलने का अनुमान है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
By Guru Swarup Mishra | June 25, 2025 6:31 PM
Heavy To Very Heavy Rainfall Alert: रांची-झारखंड में अगले 96 घंटे भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. गुरुवार को तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश ((Heavy to very heavy rainfall warning)) का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भाग में कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश हो सकती है. दक्षिण एवं मध्य भाग में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है. गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है.
इन तीन जिलों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड के गुमला, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 26 जून को भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इस बात ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आम लोगों से खराब मौसम रहने पर सतर्क और सावधान रहने को कहा गया है. गरज और बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने की सलाह दी गयी है. किसानों से खेतों में नहीं जाने को कहा गया है. बिजली के खंभों से दूर रहें.
झारखंड के रांची, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
29 जून तक भारी बारिश की चेतावनी
झारखंड में भारी बारिश का सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है. 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि तीनों दिन भारी बारिश होगी. गरज के साथ तेज हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।