रांची. एचइसी कर्मियों को गुरुवार को एक साथ तीन माह का वेतन मिला. इस बाबत भाजपा नेता विनय जायसवाल ने बताया कि रक्षा मंत्रालय प्रोजेक्ट के अंतर्गत लंबे समय से बकाया चली आ रही राशि एचइसी को मिली, जो करीब 43.95 करोड़ है. यह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ के प्रयास से संभव हो सका. गुरुवार को एचइसी मुख्यालय में प्रबंधन के साथ बैठक हुई. जिसमें आर्थिक संकट के कारण प्रबंधन बकाया वेतन में से दो माह का वेतन देने का तैयार था, लेकिन बैठक के दौरान सीएमडी से दूरभाष पर वार्ता के बाद तीन माह का वेतन एक साथ देने की सहमति बनी. जो कर्मियों के बैंक खाता में चला गया. श्री जायसवाल ने कहा कि इसके अलावा एचइसी में नियुक्त अस्थायी रूप से कार्य कर रहे सप्लाई कर्मी पूर्व की भांति कार्य करते रहेंगे. इनका कांट्रेक्ट 31 मार्च तक ही है. वहीं एचइसी में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों की स्कूल फीस कम करने की मांग आवासीय परिसर के स्कूलों से की गयी. जिस पर प्रबंधन की ओर से कहा गया कि कर्मियों के बच्चों की फीस अवश्य माफ करायी जायेगी. बैठक में विनय जायसवाल के अलावा रमाशंकर प्रसाद, विकास तिवारी, सुनील पांडे, रविकांत, सरोज कुमार, सुनील कुमार, बालमुकुंद शर्मा, मनोज कुमार, संजय कुमार, नरेश राम, उदय शंकर, सुधीर चौधरी, अनिल तिवारी, मो असलम, घनश्याम ठाकुर, सुजीत झा, जॉन तिग्गा शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें