Ranchi News : एचइसी मुख्यालय, दो प्लांट व एचटीआइ दो दिनों से अंधरे में

कामकाज प्रभावित, गर्मी में परेशान दिखे अधिकारी-कर्मचारी

By SUNIL PRASAD | April 7, 2025 7:26 PM
feature

रांची. गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी की परेशानी दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को एचइसी मुख्यालय, दो प्लांट व एचटीआइ में बिजली नहीं रहने से कामकाज प्रभावित रहा. जानकारी के अनुसार शनिवार से ही एचइसी मुख्यालय, एचएमबीपी, एचएमटीपी व एचटीआइ में बिजली नहीं है. जिसके कारण कामकाज ठप है. वहीं इस भीषण गर्मी में बिना बिजली के अधिकारी व कर्मचारी दिन भर परेशान रहे. मुख्यालय में पंखा, लाइट, एसी, लिफ्ट, कंप्यूटर नहीं चला. वहीं दोनों प्लांट में उत्पादन ठप रहा. इधर, एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एफएफपी से इन जगहों पर बिजली की सप्लाई की जाती है. कहां गड़बड़ी आयी है, इसकी जांच की जा रही है. लेकिन सोमवार को दिन भर प्रयास के बावजूद बिजली सही नहीं की जा सकी. वहीं कर्मियों का कहना है कि प्लांटों से निरंतर बिजली तार की चोरी व कर्मियों की कमी से परेशानी बढ़ गयी है. इस कारण दो दिन बाद भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया है. जेबीवीएनएल ने भी बिजली काटने का दिया है अल्टीमेटम रांची. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) एचइसी को बिजली काटने का अल्टीमेटम पूर्व में ही दे चुका है. वहीं हर माह बिजली बिल भुगतान को लेकर पत्र लिखा जा रहा है. एचइसी पर निगम का बिजली बिल बकाया 180 करोड़ रुपये से अधिक है. गौरतलब है कि एचइसी प्रतिदिन जेबीवीएनएल से लगभग 10 मेगावाट बिजली लेता है. इस वजह से पिछले दो वर्षों में एचइसी का बिजली बिल का बकाया बढ़ गया है.

संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version