रांची. एचइसी के पुनरुद्धार के लिए कर्ज लेने के उद्देश्य से प्रबंधन ने 252 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी देने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसे प्रभारी सीएमडी को भेजा जायेगा. वित्त विभाग के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. केंद्रीय संसदीय समिति की अगली बैठक में इस पर चर्चा की जायेगी. बता दें कि विभिन्न मदों में लिये गये कर्ज के एवज में एचइसी हर महीने करीब तीन करोड़ रुपये बैंक को ब्याज देता है. इससे एचइसी की वित्तीय स्थिति और खराब हो गयी है. यह बैंक गारंटी देने के बाद एचइसी को बैंक की और से और वित्तीय मदद मिलने की उम्मीद है.
संबंधित खबर
और खबरें