रांची. हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन (इंटक) के महामंत्री लीलाधर सिंह ने एचइसी प्रबंधन से ईद व सरहुल पर्व को देखते हुए कर्मचारियों के वेतन भुगतान की मांग की है. उन्होंने कहा कि ठेका कामगारों को इएसआइ सुविधा मिलनी चाहिए. साथ ही जो सेवानिवृत्त, ठेका कामगार अगर आवंटित क्वार्टर वापस करना चाहते हैं, तो उसे नगर प्रशासन जमा कर ले. बैंक से पर्सनल लोन लेने वाले कर्मचारियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार जीवन यापन के लिए वेतन की आधी राशि मिलनी चाहिए. प्रबंधन को-ऑपरेटिव कामगार को क्वार्टर नार्मल रेंट पर 11 वर्ष के लिए आवंटित करे, नहीं तो हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार रुपये का भुगतान करे. श्री सिंह ने कहा कि 13 अप्रैल को होनेवाला यूनियन का वार्षिक सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है. वहीं कार्यकारिणी की बैठक 12 अप्रैल को होगी. बैठक में भोला साव, दिलीप कुमार, धनंजय श्रीवास्तव, राजेंद्र कांत महतो, राममोहन बैठा, जगन्नाथ राम, सुधीर कुमार मिश्रा, रमेश चंद्र पांडेय, जयवीर झा, बीएन तिवारी, डीपी सिंह, सीएस दास, बादल उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें