HEC के इन अधिकारियों पर होगी कार्रवाई, बिना टेंडर के ही कंपनी को दे दिया काम
HEC News: सीवीसी के दो पूर्व निदेशक समेत कई अधिकारियों पर कार्रवाई करेगी. इन लोगों को तिरुपति औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड ने बिना टेंडर ही काम दे दिया.
By Sameer Oraon | March 25, 2025 9:04 AM
रांची : केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने एचइसी के दो पूर्व निदेशक सहित वर्तमान में कार्यरत दो अधिकारी को बिना टेंडर के ही कार्य देने का दोषी पाया है. इसे लेकर भारी उद्योग मंत्रालय को पत्र लिखा है. पत्र के आलोक में भारी उद्योग मंत्रालय ने एचइसी प्रबंधन से दोषी पाये गये अधिकारियों पर गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई करने की बात कही है. पत्र में सीवीसी ने लिखा है कि तिरुपति औद्योगिक सहयोग समिति लिमिटेड को बिना टेंडर के ही कार्य दिया गया. इसमें एचइसी के पूर्व कार्मिक निदेशक एमके सक्सेना, पूर्व निदेशक उत्पादन डॉ राणा एस चक्रवर्ती, सीनियर डीजीएम कौशिक दास, सीनियर डीजीएम टीयूके सिंह शामिल हैं.
टीए डिविजन के मैनेजर पर लगाया जाएगा आंशिक जुर्माना
वहीं टीए डिविजन के मैनेजर एलएस लुगुन पर आंशिक जुर्माना लगाने की बात कही गयी है. इस मामले में एचएमबीपी के पूर्व महाप्रबंधक जेपी प्रसाद, पूर्व महाप्रबंधक एफएफपी डीएन चौधरी व पूर्व महाप्रबंधक एचएमटीपी डीपी सिंह, पूर्वनिदेशक वित्त अरुंधति पंडा पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही गयी है.
सप्लाई कर्मियों की बहाली को लेकर तिरुपति औद्योगिक सहयोग समिति को दिया गया था जिम्मा
मालूम हो कि यह कार्रवाई एचइसी में भ्रष्टाचार को लेकर सीवीसी द्वारा की गयी है. जिसमें मनमाना तरीके से तिरुपति औद्योगिक सहयोग समिति को कार्य दिया गया है. समिति को एचइसी में सप्लाई कर्मियों की बहाली को लेकर कार्य दिया गया है. इधर, गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे एचइसी में कर्मियों के 30 माह का वेतन बकाया हो गया है. जिससे कर्मी अपने बच्चों की स्कूल फीस भी जमा नहीं कर पा रहे हैं. इधर, एचइसी आवासीय परिसर में प्रतिदिन नगर प्रशासन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से अवैध निर्माण किया जा रहा है. जबकि एचइसी की वार्षिक रिपोर्ट में पिछले तीन वित्तीय वर्ष से एक इंच जमीन पर अवैध निर्माण नहीं होने की जानकारी दी जा रही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।