रांची. आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से जुलूस के रूप में मुख्यालय होते हुए एचएमबीपी प्रशासनिक भवन पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निदेशक उत्पादन व निदेशक कार्मिक के कारण एचइसी में कार्य प्रभावित हो रहा है. आउटसोर्सिंग एजेंसी के लोग अपने काम के तौर-तरीका की जानकारी सप्लाई कर्मियों को दे रहे हैं, जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है. सप्लाई कर्मी आनेवाले दिनों में जोरदार आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी. सभा को दिलीप सिंह, मनोज पाठक, रंथू लोहरा, वाइ त्रिपाठी, उवैश आजाद, रोहित पांडेय, मोइन अंसारी, शारदा देवी, राजेश शर्मा, नईम अंसारी, प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया.
संबंधित खबर
और खबरें