HEC News : एचइसी के सप्लाई कर्मियों का आंदोलन 24वें दिन भी जारी

आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से जुलूस के रूप में मुख्यालय होते हुए एचएमबीपी प्रशासनिक भवन पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | July 25, 2025 1:02 AM
an image

रांची. आउटसोर्सिंग एजेंसी का विरोध कर रहे एचइसी सप्लाई कर्मियों का आंदोलन गुरुवार को 24वें दिन भी जारी रहा. सप्लाई कर्मी नेहरू पार्क से जुलूस के रूप में मुख्यालय होते हुए एचएमबीपी प्रशासनिक भवन पहुंचे और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यहां सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि निदेशक उत्पादन व निदेशक कार्मिक के कारण एचइसी में कार्य प्रभावित हो रहा है. आउटसोर्सिंग एजेंसी के लोग अपने काम के तौर-तरीका की जानकारी सप्लाई कर्मियों को दे रहे हैं, जिससे मजदूरों में काफी आक्रोश है. सप्लाई कर्मी आनेवाले दिनों में जोरदार आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी. सभा को दिलीप सिंह, मनोज पाठक, रंथू लोहरा, वाइ त्रिपाठी, उवैश आजाद, रोहित पांडेय, मोइन अंसारी, शारदा देवी, राजेश शर्मा, नईम अंसारी, प्रमोद कुमार ने भी संबोधित किया.

सप्लाई कर्मियों का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे : राजेश कच्छप

विधायक राजेश कच्छप एचइसी सप्लाई कर्मियों का मुद्दा आगामी विधानसभा सत्र के दौरान सदन में उठायेंगे. इस बाबत उन्होंने कहा कि श्रमायुक्त की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2010 को हुई त्रिपक्षीय समझौता हुई थी. समझौते के तहत एचइसी में कार्यरत सप्लाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन, उपार्जित अवकाश और आकस्मिक अवकाश दिये जाने की निर्णय सुनिश्चित हुआ था. अगर प्रबंधन समझौते का पालन नहीं कर रहा है, तो कार्रवाई होनी चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version