हेलेन केलर दिवस मनाया गया

समाजसेविका, शिक्षाविद, लेखिका व दिव्यांगों के अधिकारों की सशक्त समर्थक हेलेन केलर की स्मृति में हेलेन केलर दिवस मनाया गया.

By RAJESH VERMA | June 27, 2025 9:29 PM
an image

नामकुम.

सीआरसी रांची व दीपशिखा के संयुक्त तत्वावधान में प्रख्यात समाजसेविका, शिक्षाविद, लेखिका व दिव्यांगों के अधिकारों की सशक्त समर्थक हेलेन केलर की स्मृति में हेलन केलर दिवस मनाया गया. दिवस पर आयोजित कार्यशाला में डॉ अदिति भसीम ने दिव्यांगों के परिवारों में उत्पन्न होनेवाले मानसिक व सामाजिक तनावों पर विस्तार से प्रकाश डाला. समस्याओं को दूर करने के व्यावहारिक उपाय बताये. सीआरसी के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने कहा हेलेन केलर दिवस हम सभी के लिए आत्ममंथन व प्रेरणा का अवसर देता है. हेलेन केलर जैसी विभूतियों का जीवन हमें यह सिखाता है कि शिक्षा, समर्पण और समर्थन से असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है. दीपशिखा की सचिव सुधा लिल्हा ने कहा हेलेन केलर का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दिव्यांगता कोई कमजोरी नहीं, बल्कि एक अलग तरह की क्षमता है. समाज को चाहिए कि वह समावेशी दृष्टिकोण अपनाते हुए हर व्यक्ति को सम्मान और अवसर दे. मौके पर डॉ अल्का निजामी, डॉ उमासेन गुप्ता, प्रमोद कुमार, बसंत कुमार प्रधान सहित 75 प्रतिभागी शामिल हुए.
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version