मैक्लुस्कीगंज. मायापुर मुखिया पुष्पा खलखो ने हाथी के उत्पात से प्रभावित परिवार को खाद्यान्न दिया. खलारी प्रखंड अंतर्गत मायापुर पंचायत के दुल्ली लुकैया में पिछले दिनों जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए जयक्रियस केरकेट्टा, पौलुस केरकेट्टा, बरणावास केरकेट्टा के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और घर में रखे अनाज खा गये थे. खेतों में लगी फसलों को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया था. जिसके बाद भुक्तभोगी परिवार के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी थी. मुखिया पुष्पा खलखो ने उन सभी परिवारों को चावल, दाल, आटा, तेल, नमक और बच्चों के लिए बिस्किट भी उपलब्ध कराया. जंगली हाथियों के झुंड से लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए आहत परिवार के सदस्यों को सहयोग करने के लिए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों से अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें