रांची में अड्डाबाजी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई, हेल्पलाइन नंबर जारी
Ranchi News: रांची में विभिन्न जगहों पर अड्डेबाजी करने वालों की अब खैर नहीं है. रांची पुलिस ने आम जनता से अपील की गयी है कि कहीं भी अड्डाबाजी करते हुए कोई नजर आये तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8987790664 भी जारी किया गया है.
By Dipali Kumari | May 25, 2025 11:31 AM
Ranchi News: राजधानी रांची में विभिन्न जगहों पर अड्डेबाजी करने वालों की अब खैर नहीं है. रांची पुलिस अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. आम जनता से अपील की गयी है कि कहीं भी अड्डाबाजी करते हुए कोई नजर आये तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दें. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 8987790664 भी जारी किया गया है. अड्डेबाजी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचेगी और विधि सम्मत कार्रवाई करेगी.
अड्डेबाजी पर लगाम लगाना जरूरी
पुलिस द्वारा बताया गया कि अक्सर अड्डेबाजी करने वाले लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की योजना भी बनाते हैं. ऐसे में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए अड्डेबाजी पर लगाम लगाना काफी जरूरी है. हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से अड्डेबाजी की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।