हेमंत सोरेन ने मोदी व शाह को शपथ ग्रहण के लिए दिया न्योता
हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी के मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इस समारोह में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है.
By Prabhat Khabar News Desk | November 27, 2024 12:46 AM
रांची. हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. राजधानी के मोरहाबादी में शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा. इस समारोह में इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय नेता हिस्सा लेंगे. वहीं मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया है. मुख्यमंत्री श्री सोरेन के साथ गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने भाजपा नेताओं से मिलकर आमंत्रण दिया. सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी से भी की मुलाकात
सीएम ने कांग्रेस के आला नेताओं से मंत्रिमंडल पर की चर्चा
मुख्यमंत्री ममता, मान, केजरीवाल व उदयनिधि स्टालिन पहुंचेंगे
शिष्टाचार मुलाकात हुई आशीर्वाद लिया : हेमंत
शिष्टाचार मुलाकात हुई आशीर्वाद लिया : हेमंत
पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर हेमंत सोरेन ने कहा यह एक शिष्टाचार भेंट थी. मैं यहां राजनीतिक गतिविधियों के सिलसिले में आया हूं. मेरे राज्य में नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह है. हमने उनसे वहां आने का आग्रह किया है. क्या कोई अन्य बात भी हुई है. इस पर श्री सोरेन ने कहा कि सरकार गठन के बाद बातें तो होती रहेंगी. पर अभी केवल आमंत्रण देने आया था और उन्हें आमंत्रित कर शामिल होने का आग्रह किया है. आशीर्वाद के लिए हमलोगों ने उनसे मुलाकात की. संसद भवन में गृह मंत्री से मुलाकात के बाद श्री सोरेन ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी तो बहुत सारी बातें होंगी. राज्य में 28 नवंबर को हमारी सरकार बननी है. दिल्ली में हम आशीर्वाद लेने के लिए आये हुए हैं. बाकी बातें बाद में होती रहेंगी.
झामुमो : एमटी राजा बन सकते हैं मंत्री, लुइस का नाम आगेB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।