हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने जम्मू कश्मीर में शहीद झारखंड के जवान की मौत पर जताया दुख, जानें क्या कहा
Hemant Soren, Babulal Marandi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने शहीद जवान कमरजीत सिंह बख्शी के मौत पर जताते है. साथ ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है.
By Sameer Oraon | February 12, 2025 12:26 PM
रांची : हेमंत सोरेन और बाबूलाल मरांडी जम्मू कश्मीर के आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए झारखंड के जवान कमलजीत सिंह बख्शी की मौत पर शोक व्यक्ति किया है. साथ ही ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा कि जम्मू के अखनूर में सर्च ऑपरेशन के दौरान झारखंड से कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी और सेना के एक और जवान के शहीद होने की दुखद खबर मिली. उन्होंने लिखा कि मरांग बुरु शहीद जवानों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुख की यह विकट घड़ी को सहन करने की शक्ति दें.
बाबूलाल मरांडी ने कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहादत पर क्या कहा
वहीं, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुए आईईडी विस्फोट में सेना के जवान, हजारीबाग के बेटे कैप्टन करमजीत सिंह बक्शी के शहीद होने की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें. कृतज्ञ राष्ट्र के रूप में हम सदैव करमजीत जी की शहादत के ऋणि रहेंगे.
बता दें कि जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी के पास मंगलवार को आईईडी विस्फोट हुआ था. इस घटना में हजारीबाग के करमजीत सिंह बक्शी समेत दो जवान शहीद हो गये. वह हाल ही में अपने घर हजारीबाग आए थे, 10 दिन पहले वे यहां से गये थे. अप्रैल में उनकी शादी होने वाली थी. जानकारी के मुताबिक उनकी टोली के जवान भट्टल इलाके में गश्त कर रहे थे इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।