साल 2005 झामुमो के पास मात्र 17 सीटें थीं
बिहार से अलग होकर जब झारखंड बना तो राज्य में एनडीए सरकार बनी. उस वक्त झामुमो के पास महज 13 सीटें थी. बाबूलाल मरांडी को पहला मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ. झारखंड का अस्तित्व आने के बाद साल 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ. बीजेपी 30 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. उनका मत प्रतिशत 23.6 प्रतिशत था. जबकि झामुमो 17 सीट लाकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी.
Also Read: JSSC ने ये क्या कर दिया? जारी परीक्षा कैलेंडर में भारी ब्लंडर, अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति
2009 में झामुमो को 18 सीटें मिली
फिर साल आया 2009 का. झामुमो का ग्राफ हल्का सा बढ़ा और वह 18 सीट जीतकर भाजपा के साथ संयुक्त रूप से सबसे बड़ी पार्टी बनी. लेकिन वोट प्रतिशत के मामले बीजेपी आगे निकल गयी. उन्हें 20.1 फीसदी वोट मिला तो झामुमो को 15.1 प्रतिशत वोट मिला. इस चुनाव में दूसरे स्थान पर कांग्रेस थी. उन्हें 14 सीटें हासिल हुई थी.
झारखंड में दिखा मोदी लहर का असर
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में मोदी लहर का असर झारखंड में भी दिखा. बीजेपी इस चुनाव में 37 सीट लाकर सबसे बड़ी बनी और वह आजसू के साथ मिलकर सरकार बना ली. इस चुनाव में झामुमो की सीट बढ़कर 19 हो गयी. लेकिन वह विपक्ष में थी. हेमंत सोरेन को नेता प्रतिपक्ष चुना गया. इसके बाद पार्टी ने जमीन पर खूब मेहनत की. उस वक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के विफलताओं को खूब भुनाया. हेमंत सोरेन खुद एक एक विधानसभा जाकर जनता से मिले. विधानसभा चुनाव से पहले बदलाव यात्रा और संघर्ष यात्रा के जरिये जनता से सीधा संवाद किया. इसका फायदा साल 2019 के चुनाव में देखने मिला. झामुमो 30 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी और भाजपा को सत्ता से बाहर कर दिया. उनके नेतृत्व का ही कमाल था कि इंडिया गठबंधन 47 सीट जीत ली थी.
Also Read: Dream 11: झारखंड के 5 युवकों की रातोंरात लगी लौटरी, 49 रुपए से बन गए करोड़पति, कैसे चमकी किस्मत?
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की हुई गिरफ्तारी
साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. झामुमो और कांग्रेस ने इसे आदिवासी अस्मिता का मुद्दा बनाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी खुद मैदान में उतर गयी. नतीजा ये हुआ कि बीजेपी सभी आदिवासी सीटें हार गयी. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अक्रामक तरीके से चुनाव प्रचार करते हुए परिवर्तन यात्रा निकाली. झामुमो भी पीछे नहीं रहा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के नेतृत्व में बीजेपी के हर आरोपों का जवाब दिया. जब रिजल्ट आया तो झामुमो 34 सीट जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी. उनके नेतृत्व में इंडिया गठबंधन प्रचंड बहुमत हासिल किया. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता चुनाव में हार गये.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें