Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह
Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को किया जाएगा. दोपहर 12:30 बजे से राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह है.
By Sunil Choudhary | December 3, 2024 6:32 PM
Hemant Soren Cabinet Expansion: रांची-झारखंड की हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को होगा. राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन दोपहर 12:30 बजे से किया गया है. 28 नवंबर को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके लिए रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था. राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल समेत कई राष्ट्रीय नेता इसके गवाह बने थे. पांच दिसंबर को होने वाले झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से मंत्रिमंडल का गठन किया जाएगा. हर प्रमंडल को उसका प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसमें महिलाओं, युवाओं और किसानों को शामिल किया जाएगा. हर वर्ग को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
#WATCH | Ranchi, Jharkhand: On Jharkhand cabinet expansion on December 5, JMM General Secretary, Supriyo Bhattacharya says, "We will form the cabinet in a very cordial manner. Every division will get its representation. Women, youth, farmers will be included in it. Every section… pic.twitter.com/xEoHKDARHj
हेमंत सोरेन के 14वें सीएम के रूप में शपथ लेने के बाद सबकी निगाहें कैबिनेट विस्तार पर टिकी थीं. मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था. तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे. अब तारीख तय हो गयी है. राजभवन के बिरसा मंडप में पांच दिसंबर को हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार होगा. शपथ ग्रहण समारोह में झामुमो, कांग्रेस और राजद से चयनित विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे.
मंत्री पद के लिए लॉबिंग तेज
मंत्री पद के लिए कई लोगों के नामों की चर्चा है. इसके लिए पिछले कई दिनों से लॉबिंग तेज है. रांची से लेकर दिल्ली तक विधायक जोर-आजमाइश जारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद के विधायक हर जुगाड़ लगाने में जुटे हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है. इसमें झामुमो को 34, कांग्रेस को 16, राजद को चार और भाकपा माले को दो सीटों पर विजय मिली है. पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट लेगी शपथ
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने झारखंड में कैबिनेट विस्तार पर कहा कि जब कोई बड़ा फैसला होता है तो उस पर चिंतन-मंथन किया जाता है. लगभग सभी चीजें पूरी हो गयी हैं. राज्यपाल से समय मांगा गया है. पांच दिसंबर को पूरी कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. नेतृत्व का फैसला सर्वमान्य होगा. समाचार एजेंसी एएनआई से उन्होंने ये बातें कहीं.
#WATCH दिल्ली: झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राजेश ठाकुर ने झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा, "निश्चित रूप से जब कोई बड़ा फैसला होता तो उसपर चिंतन-मंथन होता है और हमारे जो केंद्रीय नेतृत्व के लोग हैं उनके सुझाव लिए जाते हैं। लगभग सभी चीज़ें पूरी हो गई हैं, हमने राज्यपाल से समय… https://t.co/ivQ9ys6lcwpic.twitter.com/K6f9S7416Z
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।