हेमंत सोरेन की टीम में नये चेहरे हो सकते हैं शामिल, कैबिनेट में बदलाव की संभावना

टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह इरफान अंसारी का नाम तय है. वहीं झामुमो कोटे से पिछली बार पांच मंत्री थे. इन मंत्रियों के नाम भी फेरबदल संभव है.

By Sameer Oraon | July 5, 2024 8:16 AM
an image

रांची : हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. आठ जुलाई को विश्वासमत हासिल करेंगे. विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने में कोई परेशानी नहीं है. एक बार फिर इंडिया गठबंधन के सामने मंत्रिमंडल बंटवारे की चुनौती है. वर्तमान विधानसभा के कार्यकाल में यह हेमंत की दूसरी पारी है. इस बार टीम हेमंत में नये चेहरे शामिल हो सकते हैं. कैबिनेट में बदलाव के संभव है. पिछली सरकार के मंत्री ड्रॉप किये जा सकते हैं.

एक साथ 11 मंत्री के शपथ लेने की तैयारी

विश्वासमत के एक-दो दिन बाद कैबिनेट का विस्तार संभव है. इसमें एक साथ 11 मंत्री के शपथ लेने की तैयारी है. कांग्रेस कोटे से पिछली सरकार में चार मंत्री थे. टेंडर घोटाले में जेल में बंद आलमगीर आलम की जगह इरफान अंसारी का नाम तय है. वहीं झामुमो कोटे से पिछली बार पांच मंत्री थे. इन मंत्रियों के नाम भी फेरबदल संभव है. राजद से सत्यानंद भोक्ता का मंत्री बनना तय है.

चंपाई हेमंत मंत्रिमंडल से रह सकते हैं दूर

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नयी सरकार से दूर रह सकते हैं. चंपाई सोरेन कैबिनेट में शामिल होंगे, इसको लेकर संशय है. पिछली बार हेमंत सोरेन की सरकार में वह शामिल थे. ऐसे में झामुमो किसी नये चेहरे को सामने ला सकता है.

बसंत को लेकर भी अटकलें

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर अटकलें चल रही है. हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके भाई को मंत्रिमंडल से दूर रखा जा सकता है. हालांकि जेएमएम का एक खेमा चाहता है कि बसंत सोरेन को मंत्रिमंडल में रखा जाये.

दिल्ली में बनेगी कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की सूची

हेमंत सोरेन सरकार में कांग्रेस के कोटे के मंत्रियों का नाम दिल्ली दरबार में तय होगा. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात कर इस पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस सारी संभावनाओं पर विचार कर रही है. संताल परगना से भी एक मंत्री हटाये जाने की चर्चा है. इस बार के कैबिनेट में महिला विधायक को कांग्रेस मौका दे सकती है.

Also Read: हेमंत सोरेन को राज्यपाल ने झारखंड का मुख्यमंत्री नियुक्त किया, अविनाश कुमार सीएम के अपर मुख्य सचिव बने

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version