Hemant Soren: हेमंत सोरेन फिर बनेंगे झारखंड के मुख्यमंत्री, चंपाई सोरेन को मिलेगी ये खास जिम्मेदारी

Hemant Soren CM Again: जेल से रिहा होने के 5 महीने बाद हेमंत सोरेन फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. चंपाई सोरेन समन्वय समिति के चेयरमैन बनाए जाएंगे.

By Mithilesh Jha | July 3, 2024 2:27 PM
an image

Jharkhand Cm again Hemant soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 5 महीने बाद एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे. रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में बुधवार (3 जुलाई) को हुई सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायक दल की बैठक में हेमंत सोरेन को एक बार फिर विधायक दल का नेता चुन लिया गया. चंपाई सोरेन को समन्वय समिति का चेयरमैन बनाने का निर्णय लिया गया. शाम में हेमंत सोरेन और चंपाई सोरेन राज्यपाल भवन गए. वहां पहुंचकर चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और हेमंत सोरेन तुरंत सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया. हेमंत सोरेन राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए हेमंत सोरेन

कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर की मौजूदगी में हुई विधायक दल की बैठक में एक बार फिर हेमंत सोरेन को झारखंड का मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. बैठक में गठबंधन के सभी घटक दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायक शामिल हुए. विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए गुलाम अहमद मीर और राजेश ठाकुर विशेष रूप से दिल्ली से रांची पहुंचे थे.

31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने दिया था इस्तीफा

हेमंत सोरेन को 31 जनवरी 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. इसके बाद चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया. चंपाई सोरेन ने कांग्रेस और राजद कोटे के मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. 5 महीने बाद झारखंड हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को जमानत मिल गई और वह जेल से रिहा कर दिए गए.

1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्यक्रम हो गया स्थगित

जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन ने अलग-अलग सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की. इस बीच, कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता सोनिया गांधी ने फोन करके हेमंत सोरेन से बातचीत की. इसके बाद अचानक से गठबंधन के विधायक दल की बैठक बुलाई गई. बैठक बुलाए जाने के बाद मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए. यहां तक कि रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया.

हेमंत सोरेन और राजेश ठाकुर मिले थे चंपाई सोरेन से

विधायक दल की बैठक से एक दिन पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चंपाई सोरेन के आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक दोनों की बातचीत हुई. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने भी चंपाई सोरेन से मुलाकात की और कुछ देर तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई.

Also Read

Jharkhand Politics: रांची में सीएम आवास पर झामुमो-कांग्रेस-राजद विधायकों का जुटान, क्या बोले बन्ना गुप्ता?

दीपिका सिंह पांडेय बन रहीं हैं झारखंड सरकार में मंत्री? कांग्रेस विधायक ने खुद दिया जवाब, देखें VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version