VIDEO: सीएम आवास में ईडी की टीम, तीर-धनुष व बैंड-बाजे के साथ कांके रोड पर बैठे झामुमो कार्यकर्ता, कही ये बात

झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड पर आवागमन बंद है. पारंपरिक हथियार यानी तीर-धनुष के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता कांके रोड पर बैठ गए हैं. झारखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र बज रहे हैं. झामुमो के झंडे के साथ पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठे हुए हैं.

By Mithilesh Jha | January 20, 2024 3:01 PM
an image

झारखंड की राजधानी रांची के कांके रोड पर आवागमन बंद है. पारंपरिक हथियार यानी तीर-धनुष के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकर्ता कांके रोड पर बैठ गए हैं. झारखंड के पारंपरिक वाद्य यंत्र बज रहे हैं. झामुमो के झंडे के साथ पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर बैठे हुए हैं. मुख्यमंत्री आवास में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंच चुकी है. जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी एक अलग कमरे में पूछताछ कर रहे हैं. बाहर पारंपरिक हथियार के साथ झामुमो के कार्यकर्ता डटे हुए हैं. हालांकि, इनका कहना है कि ये हथियार किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए लेकर नहीं आए हैं. ये पारंपरिक हथियार हैं. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समर्थन में आए हैं. केंद्र सरकार ईडी के जरिये हमारे मुख्यमंत्री को परेशान कर रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. झामुमो कार्यकर्ताओं ने और क्या-क्या कहा, प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) के इस वीडियो में देखें.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version