झारखंड के वकीलों को CM हेमंत सोरेन देने वाले हैं तोहफा, 10 लाख रुपये तक का मिलेगा लाभ

Hemant Soren Gift: झारखंड के अधिवक्ताओं के लिए राज्य सरकार स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की सौगात देने वाली है. इसकी शुरुआत सीएम हेमंत सोरेन 3 मई को करेंगे.

By Sameer Oraon | April 29, 2025 10:01 AM
an image

रांची : झारखंड के वकीलों के लिए हेमंत सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है. तीन मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम खेलगांव में अधिवक्ता स्वास्थ्य सुरक्षा योजना शुरू करने वाले हैं. डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सोमवार को इस कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक की.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीसी ने दिये निर्देश

कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों के साथ सोमवार को तैयारी की समीक्षा की. बैठक में अब तक की गई तैयारियों पर चर्चा हुई. उपायुक्त ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने कोषागों को परस्पर सम्नवय से कार्य करने का निर्देश दिये हैं. बैठक में एसएसपी चंदन सिन्हा, डीडीसी दिनेश कुमार यादव, अपरजिला दंडाधिकारी राजेश्वर नाथ आलोक समेत कई लोग शामिल हुए.

Also Read: ‘अब दोबारा कश्मीर कभी नहीं जाएंगे’, पहलगाम की घटना को याद कर दहशत में है झारखंड का यह शख्स

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कैबिनेट की बैठक में दी थी मंजूरी

सीएम हेमंत सोरेन ने कुछ माह पहले ही अधिवक्ताओं के लिए स्वास्थ्य बीमा के प्रस्ताव को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी थी. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके तहत अधिवक्ता कितने रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे. लेकिन संभावना जताया जा रही है कि गंभीर बीमारियों में अधिवक्ता और उसके परिजन सूचीबद्ध अस्पताल से 10 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज करा सकेंगे. इससे अधिक खर्च होने पर कॉर्पस फंड से राशि दी जाएगी. कुछ माह पहले ही सरकारी कर्मियों के लिए राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत की थी.

Also Read: झारखंड सरकार बेटियों के लिए दे रही है 20 हजार रुपये, ऐसे करें आवेदन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version