झारखंड के युवा अब फ्री में करेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, हर माह 2500 रूपये भी मिलेंगे

Hemant Soren Gift: राज्य सरकार "एकलव्य प्रशिक्षण योजना" के तहत विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स को फ्री कोचिंग और हर माह 2500 रूपये देती है. इस योजना का उद्देश्य बच्चों को मुफ्त कोचिंग और पढ़ाई के लिये वित्तीय सहायता देना है.

By Rupali Das | May 8, 2025 1:48 PM
feature

Hemant Soren Gift: राज्य सरकार युवाओं को शिक्षित करने और रोजगार के प्रति प्रेरित करने के लिये कई लाभकारी योजनायें चलाती है. सरकार की इन्हीं योजनाओं में शामिल है, “एकलव्य प्रशिक्षण योजना”. इस योजना के तहत सरकार ऐसे छात्रों को फ्री कोचिंग की सुविधा देगी, जो यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी, रेलवे भर्ती और बैंकिंग की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स को प्रति माह 2500 रूपये का स्टाइपेंड भी मिलेगा. “एकलव्य प्रशिक्षण योजना”, झारखंड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा शुरू की गई है. इसका उद्देश्य बच्चों को मुफ्त कोचिंग और पढ़ाई के लिये वित्तीय सहायता देना है.

कौन कर सकते हैं आवेदन

“एकलव्य प्रशिक्षण योजना” के लिये आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स झारखंड के रहने वाले होने चाहिये. आवेदकों के पास स्थानीय निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है या फिर वह किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिये. आवेदक को स्थानीय रीति-रिवाजों, भाषा और संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों के परिवार की सालाना आया 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिये. इसके अलावा आवेदकों को उस परीक्षा की पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा, जिसके लिये वे योजना का लाभ लेना चाहते हैं. कोई भी आवेदक केवल एक बार योजना का लाभ ले सकता है. ऐसे लोग जो पहले से सरकार की किसी दूसरी योजना का लाभ ले रहे हैं, वो इस योजना के लिये पात्र नहीं होंगे.

इसे भी पढ़ें पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें

क्या होगी आवेदन प्रक्रिया

  • पहला चरण: सबसे पहले आवेदक एकलव्य प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “पंजीकरण” पर क्लिक करें.
  • दूसरा चरण: अपने आवश्यक विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर प्रक्रिया को पूरी करें.
  • तीसरा चरण: इसके बाद आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज और ईमेल आईडी आयेगा.
  • चौथा चरण: आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • पांचवां चरण: फिर आवेदन आईडी लेने के लिये “सबमिट” पर क्लिक करें.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

“एकलव्य प्रशिक्षण योजना” के लिये आवेदन करने के लिये कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी. इन दस्तावेजों में आवेदक की रंगीन तस्वीर, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें

Ranchi: मेन रोड में घंटों लगा जाम, सड़क पर खिसकते दिखे वाहन

रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल

9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओय

बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version