कौन कर सकते हैं आवेदन
“एकलव्य प्रशिक्षण योजना” के लिये आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स झारखंड के रहने वाले होने चाहिये. आवेदकों के पास स्थानीय निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है या फिर वह किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिये. आवेदक को स्थानीय रीति-रिवाजों, भाषा और संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. योजना का लाभ लेने वाले आवेदकों के परिवार की सालाना आया 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिये. इसके अलावा आवेदकों को उस परीक्षा की पात्रता मापदंड को पूरा करना होगा, जिसके लिये वे योजना का लाभ लेना चाहते हैं. कोई भी आवेदक केवल एक बार योजना का लाभ ले सकता है. ऐसे लोग जो पहले से सरकार की किसी दूसरी योजना का लाभ ले रहे हैं, वो इस योजना के लिये पात्र नहीं होंगे.
इसे भी पढ़ें पीएसयू अधिकारियों संग बैठक में बोले डीजीपी- ऑपरेशन एरिया की समस्याओं को तालमेल से हल करें
क्या होगी आवेदन प्रक्रिया
- पहला चरण: सबसे पहले आवेदक एकलव्य प्रशिक्षण योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और “पंजीकरण” पर क्लिक करें.
- दूसरा चरण: अपने आवश्यक विवरण जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर प्रक्रिया को पूरी करें.
- तीसरा चरण: इसके बाद आवेदक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक वेरिफिकेशन मैसेज और ईमेल आईडी आयेगा.
- चौथा चरण: आवेदन पत्र भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- पांचवां चरण: फिर आवेदन आईडी लेने के लिये “सबमिट” पर क्लिक करें.
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
“एकलव्य प्रशिक्षण योजना” के लिये आवेदन करने के लिये कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जरूरत होगी. इन दस्तावेजों में आवेदक की रंगीन तस्वीर, हस्ताक्षर, आधार कार्ड, 10वीं का सर्टिफिकेट और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें
Ranchi: मेन रोड में घंटों लगा जाम, सड़क पर खिसकते दिखे वाहन
रांची में 10 मई को पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेता होंगे शामिल
9 मई से दक्षिण कोरिया और जापान के दौरे पर रहेंगे सीयूजे के कुलपति, करेंगे एमओय
बिरसा मुंडा पार्क में दिखेगी बंगाल की झलक, 9 मई से लगेगा बांग्ला सांस्कृतिक मेला