Hemant Soren Gift: झारखंड में डॉक्टरों की कमी होगी दूर, हेमंत सोरेन के मंत्री इरफान अंसारी सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Gift: रांची के नामकुम स्थित एनएचएम परिसर में 12 मार्च को अनुबंध आधारित 105 चिकित्सकों के साथ 58 चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

By Guru Swarup Mishra | March 11, 2025 5:40 AM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड में डॉक्टरों (चिकित्सकों) की कमी जल्द ही दूर होगी. हेमंत सोरेन के मंत्री इरफान अंसारी डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. अस्पतालों में खाली पदों को भरने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से 163 विशेष चिकित्सा पदाधिकारी और तकनीकी पदों पर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली होने जा रही है. इनमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर्स शामिल हैं. बुधवार (12 मार्च) को नामकुम स्थित एनएचएम परिसर में अनुबंध आधारित 105 चिकित्सकों के साथ ही 58 चयनित अभ्यर्थियों को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया


इस संबंध में विभाग द्वारा कार्यालय आदेश जारी कर दिया गया है. जिन पदों पर नियुक्ति की गयी है उनमें विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, दंत चिकित्सक, ओटी टेक्नीशियन और विधि परामर्शी के पद शामिल हैं. एनएचएम की ओर से 27 पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रतिनियुक्त करते हुए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इनमें 11 डेंटल सर्जन की नियुक्ति प्रक्रिया दिसंबर 2023 में पूरी कर ली गयी थी.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

विधानसभा में उठा था चिकित्सकों की कमी का मामला


झारखंड के सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों-अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी है, अनुबंध पर कार्यरत चिकित्सकों की कमी के कारण आम आदमी को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर बजट सत्र के दौरान झामुमो नेता सह मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने डॉक्टरों की कमी का मामला झारखंड विधानसभा में उठाया था. खासकर जिला विशेष के ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों-अस्पतालों के रिक्त स्वीकृत पदों के विरुद्ध नियुक्ति पर चर्चा हुई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग रेस हुआ और अब नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी की जा रही है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version