Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन 49 ट्रेनिंग ऑफिसर्स को देंगे सरकारी नौकरी का तोहफा, सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आज 49 प्रशिक्षण पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र की सौगात देंगे. प्रोजेक्ट भवन सभागार में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन दोपहर 1 बजे किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | March 5, 2025 5:50 AM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को नवचयनित प्रशिक्षण पदाधिकारियों (ट्रेनिंग ऑफिसर्स) को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से हाल ही में इन प्रशिक्षण पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. कुछ प्रशिक्षण पदाधिकारियों को पहले भी नियुक्ति पत्र मिला है. 49 प्रशिक्षण पदाधिकारियों को अब नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह दिन के एक बजे रांची के प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित किया गया है.

विधि व्यवस्था के लिए रांची समेत आठ जिलों को 2.98 करोड़ रुपये


विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए गृह विभाग द्वारा रांची समेत आठ जिलों को 2.98 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. इनमें रांची जिला को 1.50 करोड़, खूंटी जिले को 70 लाख, हजारीबाग को 25 लाख, गोड्डा को नौ लाख, लातेहार को पांच लाख, लोहरदगा को चार लाख, पलामू को 10 लाख व कोडरमा को 25 लाख रुपये आवंटित किये गये हैं. पूर्व में भी इन आठ जिलों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 12 करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इस राशि में सेमिनार, समारोह या कार्यशाला के आयोजन का खर्च समाहित है. इनके आयोजन के बाद बिल जमा करने पर डीसी द्वारा भुगतान किया जायेगा.

राज्यपाल से मिले आइसीएआई रांची शाखा के पदाधिकारी


आइसीएआई, रांची शाखा के नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने राज्यपाल संतोष गंगवार से शिष्टाचार भेंट की. रांची शाखा के अध्यक्ष सीए अभिषेक केडिया ने राज्यपाल को बताया कि रांची शहर सीए कोर्स के अध्ययन के लिए सीए विद्यार्थियों के बीच महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. इस दौरान रांची शाखा के उपाध्यक्ष सीए अनीश जैन, कोषाध्यक्ष सीए विवेक खोवाल, सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सीए दिलीप कुमार और सीपीइ कमेटी के अध्यक्ष सीए हरेंद्र उपस्थित थे.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी:Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version