Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन ने दी सरकारी नौकरी की सौगात, 289 अभ्यर्थियों को दिया नियुक्ति पत्र

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 289 युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी. सभी की नियुक्ति नगर विकास विभाग में हुई है. डिटेल यहां पढ़ें.

By Mithilesh Jha | February 18, 2025 10:35 PM
an image

Hemant Soren Gift: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी की सौगात दी है. नगर विकास विभाग एवं आवास विभाग में 289 अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई है. धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में सेकेंड फ्लोर के सभागार में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने हाथों से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि आप अपनी मेहनत से आगे भी कामयाबी हासिल करेंगे. आज आप संकल्प लें कि व्यवस्था, सिस्टम के किसी भी क्षेत्र में ईमानदारी, निष्ठा के साथ काम करेंगे और सरकार के प्रयासों में सार्थक भूमिका निभायेंगे.’

झारखंड के निर्माण के उद्देश्य को पूरा कर रहे हेमंत सोरेन : वित्त मंत्री

उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का निर्माण जिस उद्देश्य से हुआ था, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. शहरी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में भी कई काम किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री झारखंड को युवाओं का राज्य बनाना चाहते हैं. इसी कड़ी में आज युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. हेमंत सरकार 2.0 में सरकार राज्य के विकास के प्रति समर्पित है.

किस पद पर कितने लोगों की हुई नियुक्ति

पद का नामनियुक्ति की संख्या
गार्डेन अधीक्षक9
वेटनरी ऑफिसर8
सेनेटरी एंड फूड इंस्पेक्टर12
सेनेटरी सुपरवाईजर42
राजस्व निरीक्षक174
विधि सहायक44

हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान हो आपका लक्ष्य : संजय यादव

उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड के विकास के पन्नों में एक नया अध्याय जोड़ा जा रहा है. उन्होंने अभ्यर्थियों से कहा कि झारखंड के विकास में, सभी जन कल्याण के विचारों को सार्थक करने की शपथ लें. हर झारखंडी के चेहरे पर मुस्कान हो, यही आपका लक्ष्य होना चाहिए. युवाओं को रोजगार दिलाना, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मुख्यमंत्री के दशा-निर्देश में सरकार काम कर रही है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरकार के इरादों को साकार करने में आपकी भूमिका खास : सुदिव्य

नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि आंखों में सुनहरी चमक लेकर आप उज्ज्वल भविष्य की ओर पहला कदम बढ़ा रहे हैं. शहरीकरण दिनोंदिन बढ़ रहा है. बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से लोग निकलकर शहरों में आ रहे हैं. शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर्स को मजबूत किया जा रहा है. खुशी की बात है कि तमाम राजनीतिक झंझावातों के बावजूद हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड के बच्चों को नियुक्ति पत्र देने में सरकार सफल रही.

नगर विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि नगर के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है. राज्य की एक चौथाई आबादी शहरों में रहती है. शहरी क्षेत्र राज्य के विकास का चेहरा होता है. निकाय क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर्स की चुनौती है. सड़क, नाली ट्रांसपोर्टेशन की चुनौती है. ग्रामीण क्षेत्रों से लोग आजीविका की तलाश में शहर आते हैं, जिससे शहरों पर दबाव बढ़ रहा है. आप सभी का दायित्व है कि शहरों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करें.

सरकार ने इस वर्ष शुरू कर दी है नियुक्तियां : सुनील कुमार

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कहा कि आज खुशी का दिन है. सरकार ने इस वर्ष नियुक्तियां शुरू कर दी है. सरकार के द्वारा निकाय क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहे हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है. नगर निकाय सहित विभिन्न सेक्टर में प्रतिभावान लोगों की जरूरत है. आप अपना काम तत्परता और पारदर्शिता के साथ करेंगे, ऐसी उम्मीद है.

नगर विकास विभाग में 491 लोगों की पहले हो चुकी है नियुक्ति

  • कार्यपालक पदाधिकारी
  • सहायक नगर आयुक्त
  • विशेष पदाधिकारी
  • सहायक नगर निवेशक
  • लेखा पदाधिकारी
  • सहायक अभियंता
  • कनीय अभियंता
  • स्ट्रीट लाईट इंस्पेक्टर
  • पाइपलाइन इंस्पेक्टर

इसे भी पढ़ें

15 IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, जानें किस विभाग की सचिव बनीं पूजा सिंघल

झारखंड में आतंक की पाठशाला : बांग्लादेशी आतंकी ने युवाओं को दी ट्रेनिंग, सरकार पर हमलावर भाजपा

हेमंत सोरेन ने सरकारी कर्मचारियों को दी बड़ी सौगात, DA-DR में वृद्धि समेत 12 प्रस्तावों को कैबिनेट ने दी मंजूरी

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी कार मांडू में दुर्घटनाग्रस्त, 2 महिला की मौत, कई गंभीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version