हेमंत सोरेन सरकार ने दिया होली का तोहफा, इन सरकारी कर्मियों का वेतन बढ़ा, एरियर भी मिलेगा

Hemant Soren Gift: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत एमपीडब्ल्यू के कर्मियों को अब 26,000 रुपये की जगह 30,100 और 30,300 रुपये का मानदेय मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने ये घोषणा कर दी है.

By Sameer Oraon | March 6, 2025 9:12 AM
feature

Hemant Soren Gift, रांची : हेमंत सरकार ने होली से पहले स्वास्थ्य विभाग के एमपीडब्ल्यू यानी कि मल्टी पर्पस वर्कस को बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल इस विभाग में कार्यरत एमपीडब्ल्यू को एरियर भुगतान करने का फैसला लिया गया है. स्वास्थ्य निदेशालय ने बीते साल 27 सितंबर 2024 को मानदेय में 5,000 रुपये बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया था. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने यह बुधवार को यह ऐलान कर दिया है.

कब से मिलेगा बढ़ा हुआ मानदेय

स्वास्थ्य मंत्री की घोषणा के बाद अब एमपीडब्ल्यू कर्मियों को 26,000 रुपये की जगह 30,100 और 30,300 मानदेय मिलेगा. जिसका एरियर एक सितंबर 2024 से प्रभावी होगा. इस संबंध में डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि यह घोषणा होली और रमजान की खुशी दोगुनी कर देगी. सभी कर्मचारी जान हथेली पर रखकर जनता की सेवा कर रहे हैं.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Voter ID Number: अब मिले एक जैसे दो वोटर आईडी कार्ड नंबर, विवाद शुरू

एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने भी जतायी खुशी

स्वास्थ्य मंत्री आगे कहा कि यह वेतन वृद्धि नहीं बल्कि उनके €अद्वितीय योगदान को सलाम करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ झारखंड की जनता ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चुना है, हम उस विश्वास पर खरा उतरने के€ लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. वहीं, एमपीडब्ल्यू कर्मियों ने भी सरकार के €इस फैसले पर हर्ष जताया है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से वेतन बढ़ोतरी और सेवा स्थायी करने की मांग कर रहे थे. हम सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हैं. सरकार के इस निर्णय से हमें निरंतर बेहतर काम करने का उत्साह मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version