मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम

Hemant Soren Gift: झारखंड की महिलाएं इस महीने मालामाल हो जायेंगीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पिछले दिनों खबर आयी थी कि करीब साढ़े पांच लाख मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. उनसे पैसे की वसूली की भी चर्चा है. अगर आप उस लिस्ट में नहीं आना चाहतीं, तो जल्द से जल्द आधार सीडिंग करवा लें. दस्तावेजों का सत्यापन और अपना ई-केवाईसी भी तुरंत करवा लें, ताकि आपके बैंक अकाउंट में मंईयां सम्मान की राशि निर्बाध रूप से आती रहे.

By Mithilesh Jha | May 14, 2025 11:24 AM
an image

Hemant Soren Gift|Maiya Samman Yojana Jharkhand| झारखंड की महिलाएं इस महीने मालामाल हो जायेंगीं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. इस महीने ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ (JMMSY) की लाभुकों को एकमुश्त 5000 रुपए मिलेंगे. जी हां. एक साथ 5000 रुपए. इसके लिए सिर्फ एक छोटा सा काम कराना होगा. अगर समय रहते यह काम नहीं किया, तो इस 5000 रुपए से आप वंचित हो सकतीं हैं.

मंईयां सम्मान के लिए बैंक खाते को आधार से लिंक करवाना अनिवार्य

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने मंईयां सम्मान योजना की राशि के लिए अब बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. सभी दस्तावेजों का सत्यापन भी जरूरी है. ऐसे में आधार सीडिंग और ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य हो गया है. राज्य के सभी जिलों में यह काम तेजी से चल रहा है. आधार सीडिंग आप अपने बैंक शाखा में जाकर करवा सकते हैं.

जल्द से जल्द करवा लें आधार सीडिंग

पिछले दिनों खबर आयी थी कि करीब साढ़े पांच लाख मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के दस्तावेजों में गड़बड़ी की वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. उनसे पैसे की वसूली की भी चर्चा है. अगर आप उस लिस्ट में नहीं आना चाहतीं, तो जल्द से जल्द आधार सीडिंग करवा लें. दस्तावेजों का सत्यापन और अपना ई-केवाईसी भी तुरंत करवा लें, ताकि आपके बैंक अकाउंट में मंईयां सम्मान की राशि निर्बाध रूप से आती रहे.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के गांव और शहर में बढ़ रही प्रति व्यक्ति खर्च की खाई, सबसे गरीब लोग कितना करते हैं खर्च?

इसे भी पढ़ें : सैलानियों का स्वर्ग बनता झारखंड, हर साल आ रहे 3.5 करोड़ पर्यटक, ये जगहें हैं खास

बैंक शाखा में ही होगी आधार सीडिंग

अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हीं लोगों को बैंक जाकर आधार सीडिंग करवानी है यानी आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक करवाना है, जिनके खाते अब तक आधार से लिंक नहीं हैं या उनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है या किसी दस्तावेज में कोई गड़बड़ी है. बाकी लाभुकों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, उनके अकाउंट में पहले की तरह पैसे ट्रांसफर किये जाते रहेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आधार सीडिंग में गिरिडीह जिला अव्वल

आधार सीडिंग के मामले में गिरिडीह जिला झारखंड में अव्वल है. यहां 5 लाख लाभुकों में से 4.66 लाख लाभुकों के बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक हो चुके हैं. सिर्फ 34 हजार लाभुक बची हैं, जिनको बैंक में जाकर अपने अकाउंट को आधार कार्ड से लिंक करवाना है. ऐसे लोगों को जिला प्रशासन लगातार जागरूक कर रहा है.

आधार सीडिंग के लिए बैंक जायें लाभुक

अधिकारियों ने कहा है कि आधार सीडिंग का काम बैंक में ही होगा. जिन लोगों को प्रखंड से फोन करके बताया जा रहा है कि उनका अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वही लोग बैंक जायें और आधार सीडिंग करवायें. जिन लोगों को प्रखंड से फोन किया जा रहा है, उनके बैंक से भी उनको इस संबंध में फोन किया जा रहा है. इसलिए किसी दलाल आदि के चक्कर में न पड़ें, सीधे बैंक में जायें, बैंक के अधिकारियों से मिलें और आधार सीडिंग करवाकर निश्चिंत हो जायें. डीबीटी के माध्यम से अप्रैल और मई की राशि एक साथ उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: आज 14 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें

कपड़ा, शिक्षा, स्वास्थ्य और ईंधन पर कहां होता है ज्यादा खर्च? गांव में या शहर में?

दूध-फल पर ज्यादा खर्च करते हैं झारखंड के शहरी, ग्रामीण अंडा-मछली और मांस पर

Good News: झारखंड के गांवों को चमका देंगी ये योजनाएं, नक्सल प्रभावित 14 जिलों के लिए विशेष कार्यक्रम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version