Hemant Soren Gift: होली से पहले इस तारीख से मिलेगी हेमंत सोरेन की सौगात, झारखंड में 50 लाख से अधिक को मिलेंगे 5000 रुपए
Hemant Soren Gift: झारखंड में होली से पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि सभी लाभुकों को मिल जाएगी. आठ मार्च के बाद जनवरी और फरवरी के पैसे भेजने की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद मार्च का पैसा दिया जाएगा.
By Guru Swarup Mishra | March 5, 2025 5:40 AM
Hemant Soren Gift: सुनील कुमार झा, रांची-झारखंड विधानसभा में मंईयां सम्मान योजना की राशि होली से पहले देने की घोषणा के बाद महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग में तैयारी तेजी से चल रही है. लाभुक के बैंक खाता का आधार कार्ड से लिंक नहीं होने की स्थिति फिलहाल राशन कार्ड सत्यापन को राशि ट्रांसफर का आधार बनाया जा सकता है. राशि ट्रांसफर करने को लेकर आवश्यक प्रकिया पूरी की जा रही है. मंईयां योजना की लाभुकों को एक साथ दो माह ही राशि दी जायेगी. विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले जनवरी व फरवरी की राशि दी जायेगी. राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया आठ मार्च के बाद शुरू होगी. होली से पहले सबको राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. जनवरी, फरवरी के बाद जल्द ही मार्च की भी राशि दे दी जायेगी.
सभी जिलों को लाभुकों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने का था निर्देश
सरकार ने दिसंबर, 2024 में राशि वितरण के बाद सभी जिलों को लाभुक का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा था. इसमें योजना के लाभ के लिए शर्त के अनुरूप आवेदिका का झारखंड का निवासी होना, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक बैंक खाता का होना अनिवार्य है. सरकार ने इनमें से एक शर्त में दिसंबर तक की छूट दी थी. इसके तहत अगर लाभुक का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो भी उसे दिसंबर तक की राशि दी जायेगी. लाभुक को जनवरी से राशि नहीं मिलने के पीछे यही शर्त प्रमुख वजह रही है. अब तक जिलों से जो जानकारी दी गयी है, उसके आधार पर अब भी काफी संख्या में लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है. इस दौरान विभाग ने इस शर्त से मार्च तक छूट देने का भी प्रस्ताव तैयार किया था, पर इस पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं हो सका है. ऐसे में विभाग राशि ट्रांसफर करने को लेकर राशन कार्ड को आधार बना सकता है. राज्य में लगभग 40 लाख से अधिक लाभुकों के राशन कार्ड का सत्यापन हो चुका है. सत्यापन के आधार पर राशन कार्ड के सही होने के साथ-साथ लाभुक की झारखंड की निवासी होने की भी जांच की गयी.
लाभुकों की संख्या में हो सकती है कमी
दिसंबर 2024 में 56.61 लाख लाभुकों को राशि दी गयी थी. अब इस संख्या में कमी हो सकती है. पलामू प्रमंडल में ही लगभग दो लाख लाभुक फर्जी मिले हैं. राज्यभर में ऐसे फर्जी लाभुकों की संख्या पांच लाख से अधिक होने की आशंका जातायी जा रही है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।