Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन 56 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे 2500 रुपए, कैसी है तैयारी?

Hemant Soren Gift: झारखंड की 56 लाख से अधिक महिला लाभुकों के खाते में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को 2500-2500 रुपए ट्रांसफर करेंगे. राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान कार्यक्रम रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में किया गया है. कार्यक्रम में चार लाख से अधिक महिलाएं जुटेंगी.

By Guru Swarup Mishra | January 5, 2025 8:20 PM
feature

Hemant Soren Gift: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की 56 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में सोमवार को बढ़ी हुई 2,500 रुपये की सम्मान राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे. रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में इसके लिए छह जनवरी को राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में चार लाख से ज्यादा महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. इसे देखते हुए ही रांची जिला प्रशासन द्वारा तैयारी की गयी है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चिह्नित स्थानों पर पुलिस और प्रशासनिक कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. राज्यों के विभिन्न जिलों से महिलाएं कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगी. इसलिए इसी को ध्यान में रखकर तैयारी की गयी है.

पहले 28 दिसंबर को होना था कार्यक्रम

कार्यक्रम स्थल नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में वीआईपी, अतिथि और लाभुकों के पहुंचने के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित है. वाहनों का रूट तय किया गया है. लाभुकों के वाहन रिंग रोड से वाया खरसीदाग कुटियातू मोड़ होते हुए कार्यक्रम स्थल पर आयेंगे. वीआईपी और वीवीआईपी सदाबहार चौक नामकुम से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. पहले यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को होने वाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन के राजकीय शोक की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया था.

लोक कलाकार देंगे प्रस्तुति


समारोह में लोक कलाकारों द्वारा गीत-नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. नागपुरी गायक पवन राय, कुडुख गायक सुरेंद्र कुजूर और सादरी गायक इग्नेश कुमार अपनी प्रस्तुति देंगे. झारखंड के पारंपरिक नृत्य पाइका, छऊ आदि की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जायेगी.

परिसर की सफाई का निर्देश

रांची नगर निगम द्वारा कार्यक्रम के दौरान और बाद में साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सफाई के लिए विशेष टीम की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर चलंत शौचालय की व्यवस्था भी की गयी है, ताकि लाभुकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो.

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम: महिला लाभुकों को समारोह में नहीं होगी परेशानी, रांची डीसी ने की है ऐसी तैयारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version