Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना से आत्मनिर्भरता की उड़ान भर रहीं महिलाएं, वरदान साबित हो रही हेमंत सोरेन की ये सौगात

Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना से रांची जिले की महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना लाभार्थिंयों के लिए वरदान साबित हो रही है. अंडा उत्पादन एवं बकरी पालन से महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. मई 2025 तक मंईयां सम्मान योजना के 6844 लाभुकों के बीच 213409 चूजे का वितरण किया गया है. 1347 लाभुकों के बीच 18819 बत्तख और 1522 लाभुकों के बीच 5253 बकरियों का वितरण किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | June 11, 2025 9:44 PM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. योजना अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को प्रत्येक माह मिलने वाली 2500 रुपये की सम्मान राशि से जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की पहल का असर दिखने लगा है. अंडा उत्पादन एवं बकरी पालन के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने के लिए अब तक जिले की 8122 महिलाएं योजना से जुड़ चुकी हैं. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री के दिशा निर्देशानुसार महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सहायता भी प्रदान की जा रही है. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री देर शाम मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से स्वावलंबन, Potential Entrepreneurship Programme एवं अबुआ ग्रुप से संबंधित ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर रहे थे.

मई 2025 तक मंईयां सम्मान योजना के 6844 लाभुकों के बीच 213409 चूजे का वितरण


मंईयां सम्मान से स्वावलंबन अंतर्गत रांची जिले में मई 2025 तक 6844 लाभार्थी महिलाओं के बीच 213409 चूजों का वितरण किया गया है. इसके साथ 1347 लाभुकों के बीच 18819 बतख और 1522 लाभुकों के बीच 5253 बकरियों का वितरण भी मई माह तक कर दिया गया है. उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखण्डवार अंडा उत्पादन एवं बकरी पालन के लिए लाभुकों को चूजे, बतख एवं बकरी वितरण की मॉनिटरिंग करते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट ने JPSC को क्यों जारी किया नोटिस? मेंस की मेरिट लिस्ट को इस वजह से दी गयी है चुनौती

बैठक में ये थे उपस्थित


बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जीएम डीआईसी, डीपीएम जेएसएलपीएस, सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल नीति आयोग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड में पब्लिक प्लेस पर तंबाकू उत्पादों के सेवन पर अब 1 हजार रुपए जुर्माना, हुक्का बार पर भी रोक, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version