Hemant Soren Gift: मंईयां सम्मान योजना का पैसा जल्द होगा जारी, नए साल का तोहफा देंगे हेमंत सोरेन
Maiyya Samman Yojna : हेमंत सोरेन सरकार नये साल से पहले महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजने वाली है. राज्यपाल संतोष गंगवार की बजट को मंजूरी के बाद अब बहुत जल्द सरकार महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी.
By Kunal Kishore | December 19, 2024 8:59 AM
Hemant Soren Gift : हेमंत सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट आया है. जानकारी के मुताबिक हेमंत सरकार मंईयां सम्मान की पांचवी किस्त की राशि 2500 रुपये 28 दिसंबर तक महिलाओं के बैंक खाते में भेज दिए जाएंगे. सीएम हेमंत सोरेन इसे खुद जारी करेंगे और इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.
राज्यपाल ने द्वितीय अनूपूरक बजट को दी मंजूरी
राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधानसभा में पेश हुए द्वितीय अनुपूरक बजट को मंजूरी दे दी है. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद वित्त विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. वहीं मंईयां सम्मान योजना की राशि कल्याण विभाग को भेज दी गई है. बता दें विधानसभा चुनाव के बाद सदन में मंईयां सम्मान योजना और बिजली बिल माफी योजना को लेकर 11 हजार 697 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था.
क्रिसमस का तोहफा दे सकती है सरकार
ऐसी सूचना है कि 25 से 28 दिसंबर को किसी भी दिन 57 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेजे जाएंगे. बता दें, हेमंत सोरेन ने यह योजना राज्य की 18 से 50 वर्ष की महिलाओं के लिए शुरू किया है जिसमें इनके खाते में 1000 रुपये भेजे जाते थे. लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी कैबिनेट की आखिरी बैठक में इस राशि को बढ़ा कर 2500 रुपये कर दिया जोकि चुनाव में उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह बनी. अब सरकार बनने के बाद सरकार ने राशि को खातों में भेजने की तैयारी शुरू कर दी है.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।