Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात, यह योजना शुरू करनेवाला देश का पहला राज्य बना झारखंड

Hemant Soren Gift: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज राज्य के अधिवक्ताओं को बड़ी सौगात दी है. रांची के खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़नेवाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है. इसके जरिए सरकार ने उनकी चिंताओं का बोझ कम करने का प्रयास किया है.

By Guru Swarup Mishra | May 3, 2025 4:42 PM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को झारखंड के अधिवक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने रांची के खेलगांव में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार की चिताएं राज्य के हर वर्ग के लिए है. उन्होंने हमेशा प्रयास किया है कि सरकार की आवाज और सरकार की योजनाएं सभी तक पहुंचे. राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़नेवाला झारखंड देश का पहला राज्य बन गया है.

अधिवक्ताओं की चिंताओं का बोझ कम करने का प्रयास-हेमंत सोरेन

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड के अधिवक्तागण और उनके परिजनों के सुरक्षित भविष्य के प्रति संवेदनशीलता के साथ अबुआ सरकार आगे बढ़ी है, आज आपका दिन है. आपके उत्साह का दिन है. आपकी कई चिंताओं और जिम्मेवारियों का बोझ कम करने की कोशिश की गयी है. झारखंड, देश का पहला राज्य बन गया है, जहां राज्य के सभी अधिवक्ताओं को सामाजिक सुरक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित किया जा रहा है.

पिछड़ेपन के कलंक से झारखंड को बाहर निकालना है-हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का सबसे पिछड़ा प्रदेश है झारखंड. यह सुनकर बड़ी तकलीफ होती है. उनका हमेशा से प्रयास रहा है कि झारखंड को इस कलंक से बाहर निकालें. अबुआ सरकार का हर क्षण, हर घड़ी, झारखंड की जनता के लिए समर्पित है. न्याय व्यवस्था के क्रियान्वयन का जिम्मा आप अधिवक्ताओं के कंधों पर होता है. आप सभी की वास्तविक, पारिवारिक और सामाजिक स्थिति को काफी करीब से देखा है. आलोचक कहते हैं कि वोट बैंक के लिए वे काम करते हैं, जबकि उनका मानना है कि काम करेंगे तो लोग स्वाभाविक रूप से उनसे जुड़ेंगे. गांव से लेकर शहर के हर व्यक्ति को मदद पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: झारखंड में 3 घंटे के अंदर झमाझम बारिश से राहत, वज्रपात की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version