Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन आज पांच जिलों की महिलाओं को देंगे सौगात, ये है ट्रैफिक रूट

Hemant Soren Gift: रांची के नामकुम में आज बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच जिलों की महिला लाभुकों को एक-एक हजार रुपए की सौगात देंगे. कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक में बदलाव किया गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 4, 2024 9:37 AM
an image

Hemant Soren Gift: रांची-रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड में बुधवार को झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का प्रमंडल स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सीएम हेमंत सोरेन पांच जिलों (रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा) की महिला लाभुकों को सौगात देंगे. इन्हें एक-एक हजार रुपए खाते में भेजे जाएंगे. कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है. इसको लेकर रूट निर्धारित किया गया है.

किन मार्गों में बंद रहेगा वाहनों का प्रवेश?

रांची शहर की ओर आने वाली सड़कों से कार्यक्रम में भाग लेने आनेवाले वाहनों को छोड़कर सुबह आठ से रात आठ बजे तक सभी प्रकार के वाहनों (आकस्मिक सेवा की वाहनों को छोड़ कर) का कार्यक्रम स्थल वाले मार्ग में प्रवेश निषेध रहेगा.
– ओल्ड हाइकोर्ट गेट, घाघरा रोड, सदाबहार चौक तक सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों व बसों का प्रवेश बंद रहेगा.
– नामकुम चौक से सदाबहार चौक, खरसीदाग तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद.
– एयरपोर्ट रोड से कुटियातू चौक की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद.
– खरसीदाग से एयरपोर्ट रोड की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश बंद.
– कार्यक्रम स्थल की ओर आने वाली सभी सड़कों पर भारी एवं सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद.
– वीवीआइपी/वीआइपी वाहन सदावहार चौक से सीधे खरसीदाग ओपी की ओर जाने वाले मार्ग से कार्यक्रम स्थल तक जा सकेंगे.

रांची नगर निगम क्षेत्र से किन्हें लेकर आने वाली बसों का है रूट?

बड़गाईं चौक, बूटी मोड़, खेलगांव चौक, बरियातू मैदान, कोकर चौक, हातमा बस्ती, कांके क्षेत्र से निकलने वाली बसें रिंग रोड नेवरी चौक से कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी. इसी प्रकार चुटिया, सिरमटोली, स्टेशन चौक, कांटाटोली चौक, नामकुम स्टेशन, लोआडीह चौक, संत जोसेफ स्कूल एवं लालपुर क्षेत्र से निकलने वाली सभी बसें दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक होते हुए, पुंदाग, धुर्वा, अरगोड़ा एवं हरमू क्षेत्र से निकलने वाली बसें, तुपुदाना रिंग रोड से बायें मुड़ कर खरसीदाग होते हुए, डोरंडा क्षेत्र से निकलने वाली बसें तुपुदाना रिंग रोड से बायें मुड़ कर खरसीदाग होते हुए, पिस्का, रातू रोड एवं पंडरा क्षेत्र से निकलने वाली बसें, तिलता चौक, कटहल मोड़ से तुपुदाना खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी.

जिला व प्रखंडों से किन्हें लेकर आनेवाले वाहनों का है रूट?

-लोहरदगा व गुमला जिला से आने वाली बसें तिलता चौक तथा ललगुटवा चौक से दायें मुड़ कर रिंग रोड, दलादली चौक, तुपुदाना, खरसीदाग से बायें मुड़ कर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे.
-सिमडेगा और खूंटी जिला से आने वाली बसें तुपुदाना से दायें मुड़ कर रिंग रोड खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी.
-बेड़ो, इटकी, नगड़ी एवं लापुंग प्रखंड से आने वाली बसें ललगुटवा ओवरब्रिज से दायें मुड़ कर रिंग रोड, दलादली, तुपुदाना, खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी.
-बुढ़मू, मांडर, खलारी, चान्हो, कांके, रातू एवं ओरमांझी प्रखंड से आने वाली बसें तिलता चौक से बायें मुड़ कर रिंग रोड, नेवरी चौक होते हुए रामपुर, खरसीदाग होते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगी.

Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन पांच जिलों की महिला लाभुकों को देंगे सौगात, कैसी है तैयारी?

Also Read: Jharkhand Bhawan: सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड भवन का किया उद्घाटन, दिल्ली की ये बिल्डिंग है खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version