रांची में निर्माणाधीन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को कैबिनेट ने किया स्थगित, CM हेमंत ने जुलाई में किया था शिलान्यास

रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने के लिए भारत सरकार ने 2019 में योजना की मंजूरी दी थी. 3.45 एकड़ में प्रस्तावित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 44.60 करोड़ रुपये खर्च होना है

By Prabhat Khabar News Desk | March 22, 2023 3:35 AM
an image

रांची, सुनील चौधरी:

रांची में निर्माणाधीन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को राज्य की कैबिनेट ने स्थगित कर दिया है. कैबिनेट के पास वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण राज्य योजना मद से कराने के लिए 44.22 करोड़ रुपये की स्वीकृति देने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर कैबिनेट ने स्थगित करने का मंतव्य दिया है. इसके बाद एचइसी स्थित कोर कैपिटल एरिया में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण कर रहे संवेदक को फिलहाल मौखिक रूप से काम बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का निर्माण अब अधर में है. 29 जुलाई 2022 को मॉनसून सत्र के दौरान ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ही इसकी आधारशिला रखी थी.

राज्य सरकार ने अपने फंड से बनाने का किया था फैसला :

रांची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने के लिए भारत सरकार ने 2019 में योजना की मंजूरी दी थी. 3.45 एकड़ में प्रस्तावित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 44.60 करोड़ रुपये खर्च होना है. वहां जी प्लस फाइव भवन का निर्माण किया जाना है. 2019 में भारत सरकार ने अनुदान की पहली किस्त 9.80 करोड़ रुपये झारखंड को आवंटित किया था, लेकिन उसके बाद कोविड संक्रमण की आशंका के कारण दो वर्ष लॉकडाउन की स्थिति रही.

अन्य कारणों से भी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी. कोरोना संक्रमण की आशंका कम होने के बाद सरकार ने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तैयार करने की दिशा में तेजी से काम शुरू किया. काम का टेंडर फाइनल हो गया. 29 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण की आधारशिला रखी. एक माह बाद ही केंद्र सरकार ने प्रोजेक्ट शुरू होने में विलंब की बात करते हुए रद्द करने का फैसला सुना दिया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version