देश के सबसे शक्तिशाली 100 लोगों की लिस्ट में हेमंत सोरेन 40वें नंबर पर, केजरीवाल, नड्डा समेत कई दिग्गजों को पछाड़ा

Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 100 पावर फुल व्यक्तियों की सूची में 40वें स्थान पर हैं. उन्होंने अरविंद केजरीवाल, जेपी नड्डा समेत कई दिग्गजो को पीछे छोड़ दिया है.

By Sameer Oraon | March 30, 2025 10:26 AM
feature

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को साल 2025 में बड़ी खुशखबरी मिली है. अब वे देश के टॉप 50 हस्तियों में शामिल हो गये हैं. उन्हें 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची में जगह दी गयी है. दरअसल, अंग्रेजी दैनिक इंडियन एक्सप्रेस ने देश के 100 सबसे शक्तिशाली लोगों की सूची जारी की है. जिसमें सीएम सोरेन 40वें स्थान पर है. हालांकि बीते वर्ष भी वह 100 शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल थे.

पीएम मोदी पहले स्थान पर

इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस की पावर लिस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 93वें स्थान पर थे. इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी सूची में पीएम मोदी को पहले स्थान पर रखा है. दूसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह, तीसरे पर विदेश मंत्री एसन जयशंकर, चौथे पर संघ प्रमुख मोहन भागवत और पांचवें नंबर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. टॉप नाइन में योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, अश्विनी वैष्णव और राहुल गांधी शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के 85 लाख राशनकार्डधारियों को बड़ी राहत, E-KYC कराने की तारीख बढ़ी, केंद्र ने जारी की कड़ी चेतावनी

स्पोर्ट्स पर्सनालिटी में रोहित शर्मा पहले स्थान

व्यवसायी मुकेश अंबानी को सूची में 10वां और गौतम अदाणी को 11वां स्थान दिया गया है. खास बात ये है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस लिस्ट में बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा और अरविंद केजरीवाल से आगे हो चुके हैं. हालांकि वे पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पीछे हैं. स्पोर्ट्स पर्सनालिटी में रोहित शर्मा पहले स्थान हैं. वह इस लिस्ट में 48 वें स्थान पर हैं. दक्षिण भारत के फिल्मस्टार थल्लापति विजय सबसे शक्तिशाली एक्टर्स की सूची में नंबर वन पर है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version