Jharkhand: कार्यवाहक CM हेमंत सोरेन का निर्देश, बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का कराएं बेहतर इलाज

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा का रिम्स में इलाज चल रहा है. उनकी हालत स्थिर है. वे खूंटी में सड़क हादसे में घायल हो गए थे. झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उपायुक्त को बेहतर इलाज का निर्देश दिया है.

By Guru Swarup Mishra | November 26, 2024 6:04 PM
an image

Table of Contents

रांची: झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सड़क हादसे में घायल धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के बेहतर इलाज का निर्देश दिया है. उन्होंने खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा को निर्देश दिया है कि मंगल मुंडा को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं, ताकि वह जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें. फिलहाल वे रिम्स में इलाजरत हैं. उनकी हालत स्थिर बनी हुयी है.

रिम्स में डॉक्टर कर रहे मंगल मुंडा का इलाज


कार्यवाहक मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद खूंटी के उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जानकारी दी है कि सिविल सर्जन के नेतृत्व में रिम्स में डॉक्टरों द्वारा मंगल मुंडा का इलाज किया जा रहा है. डॉक्टरों के परामर्श पर बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी.

बेहतर इलाज के लिए की जाएगी एयर एंबुलेंस की व्यवस्था


खूंटी के डीसी ने बताया कि खूंटी सिविल सर्जन के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम का गठन कर रिम्स (रांची) भेजा गया है, ताकि उन्हें हर संभव स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकें. इस मामले में सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. डॉक्टरों के परामर्श पर बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाएगी.

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने खूंटी डीसी को दिया बेहतर इलाज का निर्देश


कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जानकारी मिली कि सोमवार की रात में भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा खूंटी में सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए. उनका इलाज रिम्स में किया जा रहा है. जानकारी मिलते ही कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने खूंटी के डीसी को मंगल मुंडा के बेहतर इलाज का निर्देश दिया.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के शपथ ग्रहण पर कैसा रहेगा मौसम? हफ्तेभर का ये है वेदर अपडेट

Also Read: झारखंड में इस राष्ट्रीय पार्टी समेत कई दलों को मिले नोटा से भी कम वोट, जानें ओवैसी की पार्टी ने कितने जुटाए वोट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version