झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण, सूर्य किरण एरोबेटिक टीम दिखाएगी हवाई करतब

Air Show In Ranchi: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एयर शो का आमंत्रण दिया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने उन्हें बुधवार को आमंत्रित किया. रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को भारतीय वायुसेना का एयर शो आयोजित किया गया है. एयर शो में सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.

By Guru Swarup Mishra | April 16, 2025 4:35 PM
an image

Air Show In Ranchi: रांची-झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची के नामकुम स्थित खोजाटोली आर्मी ग्राउंड में आयोजित एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया है. रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को उन्हें आमंत्रित किया. झारखंड में पहली बार रांची में इसका आयोजन किया जा रहा है. भारतीय वायुसेना का एयर शो 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को है. इसमें सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हवाई करतब दिखाएगी.

रांची में दो दिन होगा आयोजन

भारतीय वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया जा रहा है. 19 और 20 अप्रैल को दो दिन एयर शो का आनंद ले सकेंगे. सुबह 09:45 बजे से 10:45 बजे तक एक-एक घंटा का एयर शो रोजाना होगा. सूर्य किरण एरोबेटिक टीम हैरतअंगेज हवाई करतब दिखाएगी.

ये भी पढ़ें: Success Story: BBA, MBA जैसी बड़ी डिग्री नहीं, फिर भी लाखों कमा रही हैं झारखंड की ये महिलाएं

एयर शो के लिए फ्री है एंट्री

एयर शो की तैयारी तेजी से की जा रही है. प्रशासनिक स्तर पर हर तरह बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि वहां किसी तरह की परेशानी लोगों को नहीं हो.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. भारतीय वायुसेना के इस खास एयर शो के लिए स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है. प्रवेश नि:शुल्क है.

ये भी पढ़ें: Indian Railways News: झारखंड से बिहार का सफर और हुआ आसान, रेलवे की इस सौगात से खिल उठे पलामूवासियों के चेहरे

एयर शो के लिए की जा रही व्यवस्था

एयर शो के लिए जिला प्रशासन की ओर से गणमान्य एवं अन्य लोगों के बैठने की व्यवस्था, उन के लिए पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बैरिकेडिंग, मेडिकल टीम, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता, साइनेज एवं अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 18 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश, वज्रपात का अलर्ट, अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version