पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आज ईडी दायर करेगी आरोप पत्र, जमीन घोटाला मामले में हैं गिरफ्तार

हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. वे 5 फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट शामिल हुए थे.

By Sameer Oraon | March 30, 2024 5:21 PM
an image

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी शनिवार को पीएमएलए कोर्ट में चार्जशीट दायर करेगी. इस मामले में जांच एजेंसी ने अपनी जांच पूरी कर ली है. आज उनकी न्यायिक हिरासत में के 60 दिन पूरे हो रहे हैं. नियमानुसार किसी की भी गिरफ्तारी के बाद एजेंसी को 60 दिनों के अंदर में आरोप पत्र दायर करना होता है.

झारखंड के पूर्व सीएम 31 जनवरी को हुए थे गिरफ्तार

गौरतलब है कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी 2024 को बड़गाईं अंचल जमीन के अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार किया था. जबकि 3 फरवरी से उनकी पूछताछ शुरू हुई थी. इस दौरान उनसे जमीन की खरीद बिक्री से लेकर कई मामलों में पूछताछ हुई थी. हालांकि प्रवर्तन निदेशालय की मानें तो उन्होंने कई बिंदुओं पर संतोषजनक जवाब नहीं दिये हैं.

हेमंत सोरेन ने आरोपों को नकारा

इधर हेमंत सोरेन ने ईडी द्वारा लगाये गये सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. वे 5 फरवरी को चंपाई सोरेन सरकार के फ्लोर टेस्ट शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कहा था कि जमीन घोटाला मामले में उन पर लगाए गए आरोप सच हुई, तो वे झारखंड छोड़ देंगे. साथ ही साथ उन्होंने राजभवन पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा, समय आने पर माकूल जवाब दूंगा.

Also Read: कहां हैं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन? झामुमो नेता कब मनाएंगी होली? ‘एक्स’ पर कर दिया ये ऐलान

हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों पर दर्ज कराई है प्राथमिकी

बता दें कि हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा था कि ईडी के इन अधिकारियों ने उनको और उनके समाज को परेशान करने और उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए नई दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था. मुझे इसकी जानकारी तक नहीं दी गई थी. जबकि उन्होंने मुझसे पहले ही कह रखा था कि वे 29 से 31 जनवरी के बीच मुझसे पूछताछ करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version