हेमंत सोरेन ने झारखंड को गौ तस्करों के लिए बनाया स्वर्ग, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने लगाया बड़ा आरोप

रांची सांसद और केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन पर गौ तस्करों को समर्थन देने का आरोप लगाया.

By Kunal Kishore | August 3, 2024 7:40 PM
an image

रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर बड़ा आरोप लगाया है. सांसद संजय सेठ ने हेमंत सोरेन पर गौ तस्करों को प्रश्रय देने का आरोप लगाया है. संजय सेठ ने कहा कि हेमंत सोरेन ने दो साल पहले पुलिस को निर्देश दिया था कि गौ तस्करों की जांच नहीं होनी चाहिए. जिससे कि गौ तस्करी हो सके. संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन पर झारखंड को गौ तस्करों के लिए स्वर्ग बनाने का भी आरोप लगाया.

कांग्रेस और झामुमो का एक ही सिक्के के दो पहलू

संजय सेठ ने आगे कहा कि कांग्रेस और जेएमएम दोनों एक जैसे ही हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए बोला कि कांग्रेस के शहजादे एक तरफ हिंदूओं को हिंसक बताते हैं. वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने गौ तस्करों और बांग्लादेशियों को खुली छूट दे रखी है. सेठ ने सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अगर गो तस्करों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो कौन करेगा.

बांग्लादेशी घुसपैठियों की नजर झारखंड की बेटियों पर

संजय सेठ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ से राज्य की डेमोग्रफी बदल गई. बांग्लादेशियों की नजर यहां के लोगों की जमीन और उनकी बहू-बेटियों पर है. उन्होंने कहा कि इसलिए बीजेपी लोगों को जगाने के लिए जनजागरण अभियान चलाई जा रही है जिससे कि झारखंड के लोग जागरूक हो जाएं.

Also Read : जमशेदपुर : जल्द करें यह काम वरना नहीं बचेगा झारखंड, हिमांता बिस्वा सरमा ने CM हेमंत सोरेन से किया रिक्वेस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version