CM हेमंत सोरेन ने गृह विभाग के साथ की बैठक, अमन साहू एनकाउंटर मामले पर मांगी रिपोर्ट

Hemant Soren Meeting: हेमंत सोरेन ने गृह विभाग के साथ बैठक की है. जिसमें उन्होंने अमन साहू एनकाउंटर मामले पर रिपोर्ट मांगी है. साथ ही ईद और होली के त्योहार पर प्रबंध विधि व्यवस्था की समीक्षा की.

By Sameer Oraon | March 12, 2025 2:23 PM
feature

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने होली और ईद की विधि व्यवस्था और अमन साहू एनकाउंटर मामले पर गृह विभाग के साथ बुधवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने इन दोनों त्योहारों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने एनकाउंटर मामले की भी रिपोर्ट मांगी है. डीजीपी ने सीएम को बताया कि सभी जगह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दे दिया गया.

डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में क्या कहा

अमन साहू एनकाउंटर मामले पर डीजीपी ने कहा कि पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट मांगी गयी है. बैठक के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि होली, ईद, सरहुल और रामनवमी पर मुख्यमंत्री द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम करने का निर्देश मिला है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि लॉ एंड ऑर्डर में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : पीएम मोदी का मॉरीशस में बिहारी गीत-गवई से स्वागत- ‘राजा के सोभे ला माथे, सैकड़ों साल पुरानी परंपरा में जीवित संस्कृति

अमन साहू एनकाउंटर मामले पर जांच जारी

जब पत्रकारों ने उनसे अमन साहू एनकाउंटर मामले पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच चल रही है. एटीएस को जांच के लिए भेज दिया गया है. जब पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट आ जाएगी तब ही हमलोग यह बता पाएंगे कि कहां और कैसे क्या हुआ. मंगलवार को गैंगस्टर अमन साहू को एटीएस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. उन्हें रायपुर से रांची पूछताछ के लिए लाया जा रहा था. उसी वक्त उन्होंने वाहन में सवार हवालदार का राइफल छिनकर भागने का प्रयास किया. जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version