महुआ माजी से मिलने पत्नी कल्पना मुर्मू के साथ अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Hemant Soren Meets Mahua Maji: महाकुंभ से लौटने के दौरान लातेहार में कार दुर्घटना में घायल हुईं राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मिलने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अस्पताल पहुंचे. उनके साथ कल्पना सोरेन भी थीं. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी महुआ का हाल-चाल जाना.

By Mithilesh Jha | February 26, 2025 5:41 PM
an image

Hemant Soren Meets Mahua Maji: सड़क दुर्घटना में घायल राज्यसभा सांसद महुआ माजी से मिलने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ अस्पताल पहुंचे. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की नेता का हालचाल जाना. हेमंत सोरेन ने अस्पताल के डॉक्टरों से उनके बारे में जानकारी ली. महुआ माजी बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं. महाकुंभ से लौटते समय लातेहार में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उन्हें रांची के ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने भी उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना.

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी महुआ से की मुलाकात

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने भी झामुमो नेता और राज्यसभा सांसद महुआ माजी से अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाकुंभ से लौटने के दौरान उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. वह घायल हुईं हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टरों ने आश्वस्त किया है कि वह खतरे से बाहर हैं. चिंता की कोई बात नहीं है. उनकी कलाई की 3 हड्डियां टूट गयीं हैं. बांह में भी एक क्रैक हो गया है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : मृत्युदंड को खत्म करने के विरोध में संविधान सभा में गरजे थे पलामू के गोपा बाबू, पढ़ें उनका पूरा भाषण

बेटे-बहू के साथ महाकुंभ नहाने गयीं थीं महुआ माजी

दुर्घटना में महुआ माजी के अलावा उनके बेटे सोमबित माजी (42), बहू कृति श्रीवास्तव माजी (36) और कार चालक भूपेंद्र बास्की घायल हैं. दुर्घटना लातेहार सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच-75 पर खुशबू ढाबा के समीप हुई. महुआ माझी और उनका परिवार जिस कार से आ रहा था, उस कार ने यहां एक खड़े ट्रक में पीछे से ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद सभी लोगों को सदर अस्पताल ले जाया गया. यहां ड्यूटी पर तैनात डॉ सुनील कुमार भगत ने कहा कि राज्यसभा सांसद महुआ माजी के बायें हाथ की कलाई में फ्रैक्चर है. रांची में उनकी कलाई में 3 फ्रैक्चर मिले. बांह में भी एक क्रैक मिला है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इसे भी पढ़ें

महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के 4 युवकों की मौत से मचा कोहराम

26 फरवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version