रांची : एक अक्तूबर को रांची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में लगी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तस्वीर को हटाने को लेकर झामुमो ने दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. पार्टी महासचिव और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि यह केवल एक किसी मुख्यमंत्री का अपमान नहीं है. यह समस्त आदिवासियों का अपमान है. उन्होंने कहा कि यह किसके इशारे पर हुआ, इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम में जाना था. मगर उनके नहीं पहुंचने पर उनकी तस्वीर हटा दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी कार्यक्रम में चाहे वह राज्यपाल हो या मुख्यमंत्री. किसी के इशारे पर तस्वीर हटा देना कहीं से उचित नहीं है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए कि किसके आदेश और निर्देश पर यह हुआ. राजभवन के इशारे पर हुआ हो या यूनिवर्सिटी के इशारे पर हुआ हो. जो भी लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए. झामुमो इस पर चुप नहीं बैठने वाला है. श्री पांडेय ने यह बात मीडिया से बापू वाटिका में झामुमो रांची समिति द्वारा आयोजित गांधी जयंती कार्यक्रम के दौरान कही.
संबंधित खबर
और खबरें