ED की पूछताछ पर बरसे हेमंत सोरेन: हमें चोर-उचक्का समझा है क्या, अंग्रेजों की तरह इन्हें झारखंड से भगाएंगे
Hemant Soren News: मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसा व्यवहार अपराधियों के साथ किया जाता है. श्री सोरेन ने पूछा कि क्या आज तक कोई राजनेता देश छोड़कर भागा है. उन्होंने कहा कि हमने तीर-कमान से अंग्रेजों को इस देश से भगा दिया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 4:50 PM
Hemant Soren News: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की 9 घंटे से ज्यादा चली मैराथन बैठक के अगले दिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला. कांके रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें इस तरह से बुलाया गया, मानो वे चोर-उचक्के हों. श्री सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर हमला बोलना जारी रखा. कहा कि जिस तरह से अंग्रेजों को हमने देश से भगाया, उसी तरह हम इन्हें भी झारखंड से खदेड़ देंगे.
आज तक कोई राजनेता देश छोड़कर नहीं भागा: हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी हमारे साथ ऐसा व्यवहार कर रही है, जैसा व्यवहार अपराधियों के साथ किया जाता है. हेमंत सोरेन ने पूछा कि क्या आज तक कोई राजनेता देश छोड़कर भागा है. उन्होंने कहा कि हमने तीर-कमान से अंग्रेजों को इस देश से भगा दिया था. अंग्रेजों की गोली-बंदूक के आगे हम नहीं झुके. ये तो फिर भी भाजपा है. इन्हें भी हम आदिवासी इस राज्य से हटायेंगे. उन्हें खदेड़ेंगे.
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर कहा कि जब से हम (झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन) सत्ता में आये हैं, तब से ही विपक्ष और केंद्र के पेट में दर्द हो रहा है. इसलिए वह हमें बार-बार हटाने की कोशिश कर रही है. लगातार हमारे खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने कहा कि हम आदिवासी-मूलवासी हैं. इनसे डरने वाले नहीं हैं. डटकर मुकाबला करेंगे. हमारे पास समर्थन है. कितना भी ईडी-ईडी कर लें. हमारे पास जनता का समर्थन है. हमारे पास संख्या बल है, हम इनके आगे सरेंडर नहीं करेंगे.
सरकारी संस्थानों का निजीकरण कर रही भाजपा सरकार
श्री सोरेन ने केंद्र की भाजपा नीत सरकार पर सरकारी संस्थानों के निजीकरण का भी आरोप लगाया. कहा कि अब कुछ भी सरकारी नहीं रहा. भारत सरकार की संपत्ति रेलवे का भी ये लोग निजीकरण करने जा रहे हैं. यह देशहित में नहीं है. विधायक आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुबोधकांत सहाय भी पहुंचे थे. झारखंड के मंत्रियों के अलावा कांग्रेस से निलंबित विधायक इरफान अंसारी भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे.