‘अपनी बांहें पसारकर सबको छांव देते रहे, वे अमर रहेंगे’ शिबू सोरेन के निधन पर बोले पुत्र हेमंत सोरेन
Hemant Soren On Shibu Soren Death: दिशोम गुरु शिबू सोरेन का आज निधन हो गया. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. वे 81 वर्ष के थे. उनके निधन पर पुत्र और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासियों के नायक और दिशोम गुरु आज हमारे बीच नहीं रहे. आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया. वे हमेशा अपनी बांहें पसारकर लोगों को छांव देते रहे. ये अमर रहेंगे. आज का दिन बहुत ही मर्माहत करनेवाला है. आज मेरे पास शब्द नहीं हैं.
By Guru Swarup Mishra | August 4, 2025 5:08 PM
Hemant Soren On Shibu Soren Death: रांची-झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं हैं. आज सोमवार की सुबह उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में आखिरी सांस ली. वे 81 वर्ष के थे. उनके निधन पर पुत्र और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज का दिन बहुत ही मर्माहत करनेवाला है. आदिवासियों के नायक और दिशोम गुरु आज हमारे बीच नहीं रहे. सुबह करीब आठ बजे उनका निधन हो गया. इलाज के दौरान कई बार उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ. आखिरी वक्त तक उन्होंने संघर्ष किया. अंततोगत्वा आज उनका निधन हो गया. आज मेरे पास शब्द नहीं हैं. महान व्यक्ति हमारे बीच नहीं रहे. वे अपनी बांहें पसारकर लोगों को छांव देते रहे. ये अमर रहेंगे.
कई बीमारियों से पीड़ित थे शिबू सोरेन
गुरुजी 19 जून 2025 से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एडमिट थे. रूटीन चेकअप के लिए बहू कल्पना सोरेन के साथ वे दिल्ली गए थे. तबीयत नासाज होने पर उन्हें सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब से उनका वहीं इलाज चल रहा था. शिबू सोरेन को कई पुरानी बीमारियां थीं. वह किडनी के रोग से पीड़ित थे. उन्हें डायबिटीज भी थी. हृदय संबंधी जटिलताओं के बाद उन्हें हाल में ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन गुरुजी की देखभाल में लगे रहे. लंबे समय से गुरुजी के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर पूजा-पाठ और दुआओं का भी दौर चला. शिबू सोरेन की तबीयत कुछ समय तक स्थिर भी रही. इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गयी और आज उन्होंने आखिरी सांस ली.
मंगलवार को पैतृक गांव नेमरा में होगा अंतिम संस्कार
दिशोम गुरु का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा के बड़का नाला के पास मंगलवार (पांच अगस्त) दोपहर 2 बजे होगा. पारंपरिक रीति-रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. छोटे बेटे बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नि देंगे. यह जानकारी नेमरा गांव के मुखिया जीत लाल टुडू और दर्जा प्राप्त मंत्री फागु बेसरा ने दी है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई गणमान्य अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।