कल्पना सोरेन संग राजभवन पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से क्या हुई बात?
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन के साथ मंगलवार को राजभवन पहुंचे और राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने हालिया विदेश दौरे के दौरान झारखंड में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयास से उन्हें अवगत कराया. स्पेन और स्वीडन दौरे से मुख्यमंत्री पिछले दिनों रांची लौट आए हैं.
By Guru Swarup Mishra | May 6, 2025 5:49 PM
रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हालिया विदेश दौरे के दौरान झारखंड में औद्योगिक निवेश के लिए किए गए प्रयासों से राज्यपाल को अवगत कराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी और गांडेय विधानसभा से विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थीं. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम स्पेन और स्वीडन दौरे पर झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए गयी थी.
मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से करें बर्खास्त-लोजपा
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज लोक जनशक्ति पार्टी के एक शिष्टमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज के नेतृत्व में राजभवन में भेंट की. शिष्टमंडल ने राज्य सरकार के मंत्री हफीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने के संबंध में राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा. शिष्टमंडल ने मंत्री हफीजुल हसन द्वारा हाल ही में दिए गए वक्तव्यों को संविधान की भावना एवं मर्यादाओं के विरुद्ध बताते हुए उन्हें सार्वजनिक जीवन एवं संवैधानिक पद की गरिमा के प्रतिकूल बताया है. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल से पहल किए जाने का अनुरोध किया.
राज्यपाल से खाली पदों को भरने का आग्रह-मनोज कुमार चौधरी
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने राजभवन में मुलाकात की. इस अवसर पर राज्यपाल से उन्होंने विश्वविख्यात छऊ नृत्य से जुड़े राष्ट्रीय नृत्य कला केंद्र, सरायकेला में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति किए जाने का अनुरोध किया. उन्होंने सरायकेला क्षेत्र में रेलवे नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं की ओर भी राज्यपाल का ध्यान आकृष्ट कराया.
Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है। रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।