30 जून से हेमंत सोरेन करेंगे भोगनाडीह से उलगुलान की शुरुआत, सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे

हेमंत सोरेन झारखंड में इंडिया गठबंधन को नेतृत्व देंगे. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी इंडिया गठबंधन के साथ रणनीति बनाने में भी शामिल रहेंगे.

By Sameer Oraon | June 29, 2024 7:50 AM
an image

सुनील चौधरी, रांची : 30 जून को हूल दिवस है. हेमंत सोरेन अब जेल से बाहर आ चुके हैं. वह 30 जून को भोगनाडीह जायेंगे. वहां से उलगुलान की शुरुआत करेंगे. झामुमो के साथ-साथ इंडिया गठबंधन को भी राज्य में नेतृत्व देते हुए हेमंत एक नये अवतार में नजर आयेंगे.

आभार यात्रा कर सकते हैं

झामुमो के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद ही हेमंत ने अपना तेवर दिखा दिया है. वह चुपचाप बैठने वालों में नहीं हैं. हूल दिवस के दिन भोगनाडीह में भाजपा के खिलाफ जो उलगुलान शुरू होगा. वह पूरे राज्य तक फैलेगा. हेमंत हर पंचायत में जायेंगे. गांव में जायेंगे. लोगों के प्रति आभार जतायेंगे. कल्पना और मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भी कंधा से कंधा मिला कर साथ रहेंगे. अब झामुमो की पूरी रणनीति हेमंत तय करेंगे और विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे.

विधानसभा चुनाव पर अब फोकस करेंगे हेमंत

बताया गया कि इसी वर्ष नवंबर-दिसंबर में झारखंड विधानसभा चुनाव है. यानी अब से ठीक चार माह बाद चुनाव है. झामुमो में अब तक नेतृत्व संकट था. जिसे कल्पना ने मैदान में उतर कर दूर कर दिया था. अब हेमंत सोरेन खुद ही बाहर आ गये हैं. तो राज्य में इंडिया गठबंधन को नेतृत्व देंगे ही. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी इंडिया गठबंधन के साथ रणनीति बनाने में भी शामिल रहेंगे. खबर है कि वह शीघ्र ही दिल्ली जायेंगे और इंडिया गठबंधन के नेताओं से मिलेंगे.

महासचिव की चुनौती, आयोग जल्द करायें चुनाव

झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने तो चुनाव आयोग को चुनौती देते हुए कहा है कि हेमंत अब बाहर आ गये हैं. चुनाव आयोग जब चाहे झारखंड में विधानसभा चुनाव करा लें. भाजपा को सिंगल डिजिट पर रोक देंगे.

आज भगवान बिरसा को नमन करेंगे

इधर, झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि सबसे पहले शनिवार को हेमंत सोरेन बिरसा चौक जाकर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. फिर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. तब अगली रणनीति तय होगी.

Also Read: हेमंत सोरेन के बाहर आते ही JMM रिचार्ज, विधानसभा चुनाव में होंगे गठबंधन की धुरी, जानें आगे का सियासी समीकरण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Latest Ranchi News in Hindi : रांची के स्थानीय समाचार, इवेंट, राजनीति, एजुकेशन, मौसम, बिजनेस, रेलवे, प्रशासनिक खबरों की ताजा अपडेट के लिए प्रभात खबर से जुड़े रहें। यहां निष्पक्ष समाचार, लाइव रिपोर्टिंग, ग्राउंड रिपोर्ट, फैक्ट चेक के साथ खबरों की विश्वनीयता सुनिश्चित की जाती है। यहां पर प्रभात खबर के 100 से अधिक रिपोर्टर्स, संवाद सूत्र, एक्सपर्ट्स और विषय विशेषज्ञ की खोजपरक रिपोर्टिंग, लेख, फीचर, टिप्पणी भी आपको रियल टाइम में और मुफ़्त मिलती है।
रांची की चुनी हुई और महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें । रांची मौसम: आज का सटीक और विस्तृत मौसम पूर्वानुमान ( मौसम ) यहां देखें।

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version