मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए सीएम

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह सत्तारूढ़ महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के नेताओं ने कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे.

By Mithilesh Jha | January 31, 2024 8:54 PM
an image

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. हेमंत सोरेन ने बुधवार की रात राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा. उनके साथ झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले के विधायक मौजूद थे. हेमंत सोरेन के साथ सत्तारूढ़ विधायक दल के नए नेता चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, प्रदीप यादव, राजद नेता सत्यानंद भोक्ता और भाकपा माले के विधायक विनोद सिंह भी मौजूद थे.


हेमंत के इस्तीफे से पहले विधायक दल का नेता चुने गए चंपई सोरेन

हेमंत सोरेन के इस्तीफा से पहले सत्तारूढ़ महागठबंधन (झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल) के नेताओं ने उनकी जगह कोल्हान टाइगर चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. इसके साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि चंपई सोरेन झारखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे. बुधवार (31 जनवरी) की शाम को उनको विधायक दल का नेता चुना गया. शाम को ही सत्तारूढ़ विधायक राजभवन पहुंचे. लेकिन, उन्हें बाद में बाहर जाने के लिए कह दिया गया. थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजभवन में दाखिल हुए. उन्होंने राजभवन के बाहर अपनी कार से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया.

मिथिलेश ठाकुर बोले- मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है

मुख्यमंत्री के राजभवन में दाखिल होने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने मीडिया को बताया कि हेमंत सोरेन ने तय किया है कि वह अपने पद से इस्तीफा देंगे. राज्यपाल बुलायेंगे, तो सभी विधायकों के साथ हम अंदर जाएंगे. एक सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें बुलाना ही होगा. संवैधानिक पद पर बैठे हैं. जो भी करेंगे ठोक कर करें. कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मीडिया की क्लपना थी.

Also Read: सीएम आवास पहुंचीं 3 टूरिस्ट बसें, कहां जा रहे विधायक? कांग्रेस नेता दीपिका पांडेय ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया है : मिथिलेश ठाकुर

वहीं, झामुमो के नेता और हेमंत सोरेन की कैबिनेट में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है. हमने चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है. हमने राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंप दिया है. हेमंत कैबिनेट के एक और मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमने अपना नया नेता चुन लिया है. राज्यपाल के सामने हमने सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है.

Also Read: हेमंत सोरेन ने ईडी के 4 अधिकारियों के खिलाफ रांची के एसटी-एससी थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version