Champai Soren Resignation : झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बनने वाले हैं. सीएम चंपाई सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. राज्यपाल से मिलने के बाद हेमंत सोरेन पहली बार सामने आए और बोले सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. जब हेमंत सोरेन से शपथग्रहण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार बनाने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
#WATCH | Ranchi: After staking claim to form government in Jharkhand, JMM executive president Hemant Soren says, "The CM (Champai Soren) has told you everything…We will tell you everything in detail. We have followed all procedures…" pic.twitter.com/Z666UtouPp
— ANI (@ANI) July 3, 2024
इस्तीफा के बाद पहली बार बोले चंपाई सोरेन
राज्यपाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेन ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने राजभवन से बाहर निकल कर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राजनीतिक परिस्तिथियों की वजह से मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद हमारे गठबंधन ने निर्णय लिया है वह फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.
#WATCH | Ranchi: After tendering his resignation to Governor, Jharkhand CM Champai Soren says "A few days ago, I was made the Chief Minister and I got the responsibility of the state. After Hemant Soren was back, our alliance took this decision and we chose Hemant Soren as our… pic.twitter.com/KDvagvXsEU
— ANI (@ANI) July 3, 2024
चंपाई सोरेन चाहते थे फिर से सीएम बने हेमंत : महुआ माजी
चंपाई सोरेन के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि चंपाई सोरेन खुद चाहते थे कि हेमंत फिर से सत्ता संभाले. उन्होंने कहा कि ईडी ने झूठे आरोप में हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. हेमंत चाहते तो अरविंद केजरीवाल की तरह सीएम बन सकते थे. लेकिन उन्होंने इस्तीफा देना मुनासिब समझा. हेमंत सोरेन ने इस्तीफा देकर पार्टी के वरीष्ठ नेता चंपाई सोरेन को सीएम बनाया था. लेकिन अब हाईकोर्ट ने भी माना है कि ईडी के पास हेमंत के खिलाफ कोई सबूत नहीं है और उन्हें बेल दे दी गई है. महुआ ने कहा कि अब हेमंत सोरेन जब बाहर आ चुके हैं तो हमारा गठबंधन चाहता है कि वह फिर से सीएम बने और चंपाई सोरेन की भी यही इच्छा है.
#WATCH | After Jharkhand CM Champai Soren tendered his resignation, JMM MP Mahua Maji says, "ED arrested the then Jharkhand CM Hemant Soren and he had to resign from his post. He would not have resigned if he wanted just like Arvind Kejriwal is still the CM of Delhi. He proposed… pic.twitter.com/t3qvBDdR8x
— ANI (@ANI) July 3, 2024
क्या है पूरा मामला
हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले मामले में ईडी ने 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार होने से पहले हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. हेमंत के इस्तीफा देने के बाद चंपाई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया था और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन 29 जून को हाईकोर्ट ने हेमंत सोरेन को राहत देते हुए जमानत दी थी. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि ईडी के पास हेमंत सोरेन के खिलाफ कोई सबूत नहीं है.
Also Read : चंपाई सोरेन के इस्तीफे पर हिमंता बिश्वा सरमा बोले-आदिवासी नेता को हटा कर झामुमो-कांग्रेस ने ठीक नहीं किया
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
Ranchi News : वसुंधरा अपार्टमेंट हेसाग में सावन मिलन समारोह